
वकीलों का विरोध
देवरिया. तहसील समाधान दिवस पर जिले के एसपी द्वारा एक पीड़ित वकील से अमर्यादित तरीके से बात करने को लेकर बुधवार को वकीलों ने अपना विरोध जताया । भड़के अधिवक्ताओं ने बुधवार को कचहरी में जमकर प्रदर्शन किया साथ ही दीवानी न्यायालय के गेट पर तालाबंदी करते हुए न्यायिक कार्यो का भी बहिष्कार कर दिया ।
बाद में जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर अधिवक्ताओं ने एसपी राकेश शंकर के स्थानांतरण की मांग करते हुए ज्ञापन भी सौंपा। बताते चलें कि मंगलवार को तहसील दिवस के दौरान अधिवक्ता कन्हैया मिश्र अपनी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने को लेकर जिलाधिकारी से बात कर रहे थे।
इसी दौरान हस्तक्षेप करते हुए एसपी राकेश शंकर ने तुम शब्द का इस्तेमाल करते हुए उक्त अधिवक्ता से कड़े शब्दों में कुछ कहा । इसके बाद उक्त पीड़ित अधिवक्ता और साथ आए अधिवक्ताओं की उनसे नोकझोंक हो गई। बाद में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया था।
बुधवार को 10 बजे कचहरी पहुंचते ही अधिवक्ताओं ने बैठक कर कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया। इसके बाद सैकड़ों अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे।
डीएम के मौजूद नहीं होने पर एसडीएम राकेश सिंह ने अधिवक्ताओं को शांत कराने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। अधिवक्ताओं ने डीएम चैम्बर पर लगे चैनल को झकझोर कर गुस्से का इजहार किया।
अधिवक्ता मौके पर डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे। काफी देर बाद भी डीएम के नहीं आने पर वापस दीवानी कचहरी में पहुंच गेट पर ताला जड़कर नारेबाजी किया। अधिवक्ताओं ने एसपी का 24 घंटे के अंदर स्थानांतरण नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।
इस दौरान बार के अध्यक्ष विद्या सागर मिश्र, राधेकांत शुक्ल, वरुण कुमार तिवारी, अनिल सिंह, मनोज कुमार मिश्र, सुरेंद्र तिवारी, रामबिहारी मिश्र, अभिषेक कुमार मिश्र मुख्य रूप से मौजूद रहे।
जिला ट्रांसपोर्ट बार एसोसिएशन ने अध्यक्ष एडवोकेट रामप्रवेश सिंह के नेतृत्व में आक्रोश जताया। तहसील परिसर में अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने बैठक कर एसपी के स्थानांतरण की मांग की है ।
Published on:
20 Dec 2017 10:05 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
