
देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के उधोपुर गांव में आज दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, बकरीद पर यहां एक मुस्लिम बुजुर्ग ईश मोहम्मद ने चाकू से खुद का ही गला रेत कर कुर्बानी दे दिया। घर के बाहर बने कमरे में वह काफी देर तक कराहते हुए तड़पता रहा। कराहने की आवाज सुन परिजन भाग कर कमरे में पहुंचे तो वहां का मंजर देख बदहवास हो गए, बुजुर्ग को फौरन लोग अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई।
परिजनों को बुजुर्ग के पास एक चिट्ठी भी मिली जो गला रेतने से पहले उसने लिखी थी। चिट्ठी में लिखा था कि इंसान बकरे को पाल-पोसकर कुर्बानी करता है। मैं खुद अपनी कुर्बानी अल्लाह रसूल के नाम कर रहा हूं। परिवार के मुताबिक, वह एक दिन पहले यानी शुक्रवार को अंबेडकर नगर में सुल्तान सैयद मकदूम अशरफ शाह की दरगाह से वापस लौटे थे। बुजुर्ग की पत्नी हाजरा खातून ने बताया कि ईश मोहम्मद ने सुबह मस्जिद में बकरीद की नमाज पढ़ी। इसके बाद लौट कर सीधे अपने कमरे में चले गए। थोड़ी ही देर बाद कमरे से कराहने की आवाज सुनाई देने लगी।
कराहने की आवाज सुन परिजन भागे हुए कमरे में पहुंचे तो वहां की स्थिति देख बदहवास हो गए। कमरे में बुजुर्ग अपना गला रेत कर मृत अवस्था में पड़े थे। पूरा फर्श खून से भरा था, पास में ही चाकू और अल्लाह के नाम की चिट्ठी भी मिली। परिजनों ने पुलिस को भी सूचना दी, देवरिया में डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देख गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया लेकिन बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग के इस काम से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Published on:
07 Jun 2025 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
