21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवरिया हत्याकांड पर बीजेपी विधायक शलभ मणि और शिवपाल यादव आपस में भिड़े, एक- दूसरे को दिखाई हैसियत

Deoria Murder Case: देवरिया जिले में रुद्रपुर के फतेहपुर के लेड़हा टोला में दो अक्तूबर को 6 लोगों की हत्या कर दी गई। इसी को लेकर सपा के शिवपाल यादव और बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी आपस में भिड़ गए।

2 min read
Google source verification
BJP MLA Shalabh Mani and Shivpal Yadav clash over Deoria murder case

देवरिया हत्याकांड पर शलभमणि त्रिपाठी और शिवपाल यादव के बीच बयानबाजी।

Deoria Murder Case: 2 अक्टूबर को देवरिया जिले में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में जमीन के विवाद में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। इससे गुस्साएं पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति, पत्नी और उसकी तीन संतानों को गोली मारकर और धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

इसी को लेकर रविवार को शहर के देवरिया-सलेमपुर मार्ग पर सोंदा स्थित अक्षय वाटिका में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा में देवरिया सदर से बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी पहुंचे।

इस सभा में विधायक डॉ. शलभ मणि ने कहा कि दुबे परिवार के लोगों की नृशंस हत्या हुई है। उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि इस प्रदेश की जनता ने सपा का गुंडाराज देखा है। इस वजह से जनता ने उन्हें हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर दिया है।

यह भी पढ़ें: इटावा में डबल मर्डर, दो मासूम बहनों की गला काटकर हत्या, घर में खून से लथपथ मिली लाश


शलभ मणि ने सपा को दी चुनौती
शलभ मणि त्रिपाठी ने सपा पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के गुंडे मेरे ऊपर आरोप लगाते हैं, कहते हैं विधायक ने हत्या कराई... अरे मैं चुनौती देता हूं तुम्हारी हैसियत है तो एक हजार जांच करा लो। वहीं, अब सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने पलटवार किया है।

शिवपाल यादव ने पलटवार किया
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने ट्विटर यानि एक्स पर पोस्ट करके शलभमणि पर पलटवार किया। उन्होंने लिखा, “विधायक जी, सपा तो विपक्ष में है। आप सियासी रोटी सेंकना बंद कर प्रशासन की जवाबदेही व जिम्मेदारी तय करा लें और अगर पीड़ितों को निष्पक्ष न्याय दिलाने की आप में हैसियत हो तो न्याय जरूर दिला दें।”

इसके बाद एक्स पर शिवपाल यादव के पोस्ट पर शलभ मणि ने जवाब दिया। उन्होंने लिखा, “शिवपाल जी, आपकी सरकार का आतंक लोग भूले नहीं, ये पूरा विवाद ही 2014 से है, जब आप सत्ता के मद में अन्याय करा रहे थे। जवाहरबाग से लेकर देवरिया तक जमीनें कब्जा करवा रहे थे। आज भी सपा भले विपक्ष में है, पर अराजकता ही इसकी पहचान है, योगी जी की सरकार है, इसीलिए न्याय की उम्मीद है। बाकी फिर कहता हूं, एक हजार मुकदमे करा लीजिए, या धमकियां दिलवा लीजिए, न डरा हूं, न डरूंगा, गुंडों को गुंडा कहूंगा, भू माफिया को भूमाफिया।

यह भी पढ़ें: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद मायावती की आई प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा ?


बड़ी खबरें

View All

देवरिया

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग