28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking राज बब्बर ने देवरिया जेल में अजय कुमार लल्लू से की मुलाकात- कर्मियों से हुई धक्का-मुक्की

अचानक देवरिया जेल पहुंचे राज बब्बर, अजय कुमार लल्लू से की मुलाकात

2 min read
Google source verification

देवरिया. जिला जेल में निरुद्ध कांग्रेस विधान मण्डल दल के नेता अजय कुमार लल्लू से एक घण्टे की मुलाकात के बाद बाहर निकले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, आज जनहित के मुद्दों को उठाने के कारण काँग्रेस कार्यकर्ताओ और आम जनमानस का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कुशीनगर जिले के प्रशासन को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि, जहाँ बालू खनन का कार्य प्रशासन करा रहा है वो बिल्कुल ही गलत है।

जनता को बाढ़ का कहर झेलना पड़ जायेगा। साथ ही प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि, कानून व्यवस्था की हालत खराब है भाजपा विधायक पर गंभीर आरोप लग रहे हैं । बताते चलें कि कुशीनगर जिले के तमकुहीराज विधान सभा से काँग्रेस पार्टी के विधायक और विधान मंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लु देवरिया जिला कारागार मे खनन के विवाद को बीते तीन दिनों से बन्द हैं। उन्हें बालू खनन स्थल पर ग्रामीणों संग धरना देने के कारण प्रशासन ने गिरफ्तार कर रखा है।

आज उनसे मिलने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजब्बर और नसुमुद्दीन सिद्दकीजिला कारागार पहुँचे। जिला कारागार में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब जेल मे बन्द विधायक से मिलने के लिए तय सीमा से ज्यादा लोग घुसने लगे। जेल के मुख्य द्वार पर तैनात जेल के सुरक्षा कर्मियो ने कई नेताओ को धक्का देकर जेल के मुख्य द्वार से बाहर किया और वही इस दौरान नेताओ ने धक्का-मुक्की भी की।

राज बब्बर के साथ एक दर्जन से अधिक नेता जिला कारागार के अन्दर पहुंचे और विधायक से करीब एक घंटे तक की मुलाकात की। जेल से बाहर आने का बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, विधायक को जिन धाराओं में निरुद्ध किया गया है वह सभी धाराएं जमानतीय है। श्री बब्बर ने कहा कि, कुशीनगर जिला प्रशासन ने गरीब जनता के साथ ज्यादती की है।

जिस स्थान पर विधायक गरीब जनता के साथ धरना दे रहे थे उस खनन स्थल पर अगर खनन होगा तो इस इलाके में बाढ़ आ जायेगी। उन्होंने कहा कि, कुशीनगर जिला प्रशासन ने अब तक यह नही बताया कि, किसकी रिपोर्ट पर खनन शुरु किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर मीडिया से मुखातिब होने के बाद सीधे कुशीनगर के बालू खनन स्थल पर धरना रत जनता से मिलने की बात कर रवाना हो गए।