19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवरिया में कोतवाल और दीवान सस्पेंड, शिक्षक और उनकी पत्नी पर ही लगा दिए थे गुंडा एक्ट

अपर पुलिस महानिदेशक ने तीन के अंदर एएसपी को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जांच में कोतवाल, दीवान समेत चार पुलिस कर्मी दोषी पाए गए। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि एडीजी के निर्देश पर एएसपी ने मामले की जांच की थी। दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification
देवरिया में कोतवाल और दीवान सस्पेंड, शिक्षक और उनकी पत्नी पर ही लगा दिए थे गुंडा एक्ट

देवरिया में कोतवाल और दीवान सस्पेंड, शिक्षक और उनकी पत्नी पर ही लगा दिए थे गुंडा एक्ट

Deorianews : जिले में पुलिसकर्मियों की मनमानी की शिकायत गोरखपुर जोन आफिस तक आ रही है। ताजा मामले में ADG जोन गोरखपुर अखिल कुमार के निर्देश पर हुई जांच में कोतवाल और दीवान दोषी पाए गए हैं। ADG के निर्देश पर SP देवरिया ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है।ADG की इस कारवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।

जानिए पूरा मामला

जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के सिसवां दीक्षित गांव निवासी लाल बिहारी त्रिपाठी सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। अपने बड़े बेटे शिक्षक कृष्णकांत त्रिपाठी और उनकी पत्नी सोनू त्रिपाठी पर गुंडा एक्ट लगाए जाने को लेकर 14 सितम्बर को एडीजी अखिल कुमार से मिले। उनको शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने पड़ोसी दिग्विजय नाथ तिवारी से 10 जून 2021 को उनका मकान और दरवाजा सहन सहित रजिस्ट्री कराया है, जिसका दाखिल खारिज 16 दिसम्बर 2022 को नायब तहसीलदार के यहां से हो चुका है।दीवानी न्यायालय के द्वारा उस भूमि पर यथा स्थिति का आदेश पारित है। 22 मार्च 2023 को उस भूमि पर राम निवास तिवारी कब्जे की नीयत से लोहे का गेट लगवाने लगे, जिसका हमने प्रशासनिक मदद डायल 112 से लेते हुए दो बार विरोध किया। प्रशासन के मना करने के बाद भी राम निवास जबरदस्ती गेट लगवाने लगे। फिर विरोध करने पर हमारे परिवार के लोगों के साथ मारपीट की। प्राथमिक उपचार के बाद कोतवाली में तहरीर दी तो कोतवाली पुलिस ने मना कर दिया।

टीचर और उसकी पत्नी पर लगा दिया गुंडा एक्ट

उल्टे कोर्ट के आदेश पर हमारे परिवार के लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इस बीच कोतवाल गोपाल पांडेय ने मेरे लड़कों को थाने बुलाकर रजिस्ट्री वापस करने का दबाव बनाया। मना करने पर मेरे बड़े बेटे कृष्णकांत त्रिपाठी जो देसही देवरिया में प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं उनके ऊपर और उनकी पत्नी सोनू त्रिपाठी जो गृहिणी हैं पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर दी।

ADG के निर्देश पर कोतवाल, दीवान सस्पेंड

इस पर अपर पुलिस महानिदेशक ने तीन के अंदर एएसपी को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जांच में कोतवाल, दीवान समेत चार पुलिस कर्मी दोषी पाए गए। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि एडीजी के निर्देश पर एएसपी ने मामले की जांच की थी। दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

देवरिया

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग