19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवरिया में सिपाही ने छात्र के साथ किया कुकर्म, ग्रामीणों ने कमरे में किया बंद

मामले को जिले के पुलिस अफसर दबाने में लगे रहे। 112 पुलिस को सूचना देने के बाद मामला सामने आ गया। बताया जाता है कि आरोपी छात्रा के परिवार से दूध लेता है, छात्र उसे उसके कमरे पर दूध देकर लौटा था। उसके बाद रात को आरोपी कांस्टेबल उसके घर में घुस गया और गंदी हरकत कर दी। मामला जिले के खामपार थाने के पास का है।

2 min read
Google source verification
deoria news

देवरिया में सिपाही ने छात्र के साथ किया कुकर्म, ग्रामीणों ने कमरे में किया बंद

Deorianews : बीते 2 अक्देटूबर से चर्चित बने देवरिया जिले में एक और कांड हो गया है। यहां एक सिपाही ने कुछ ऐसा कर दिया की विभाग शर्मशार हो गया। जिले में एक तैनात कांस्टेबल ने थाने के बगल में रहने वाले एक नाबालिग छात्र से अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। मामले को जिले के पुलिस अफसर दबाने में लगे रहे। 112 पुलिस को सूचना देने के बाद मामला सामने आ गया। बताया जाता है कि आरोपी छात्रा के परिवार से दूध लेता है, छात्र उसे उसके कमरे पर दूध देकर लौटा था। उसके बाद रात को आरोपी कांस्टेबल उसके घर में घुस गया और गंदी हरकत कर दी। मामला जिले के खामपार थाने के पास का है।

छात्र के घर में घुस सिपाही ने किया कुकर्म
थाने में तैनात एक कांस्टेबल खामपार बाजार में किराए का कमरा लेकर रहता है। बुधवार की शाम को दूध देने वाले परिवार का नाबालिग छात्र दूध देने गया था। कांस्टेबल ने उससे रात में मिलने की बात कही थी। आधी रात को आरोपी कांस्टेबल नाबालिग छात्र के घर में घुस गया और उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। इसकी भनक जैसे ही परिजनों को हुई कांस्टेबल भागकर अपने कमरे में चला आया।

112 को सूचना देकर कमरे में किया बंद

आसपास के जुटे आक्रोशित ग्रामीणों ने बाहर से दरवाजा बन्द कर 112 नंबर को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया और थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने किसी तरह दरवाजा खुलवाकर कांस्टेबल को सुरक्षित थाना ले आए।

बच्चियों से उनके घरों की लड़कियों का नंबर मांगता

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह कांस्टेबल छोटे-छोटे बच्चों से उनके घर की लड़कियों के नंबर भी मांगता है। इस मामले को लेकर CO भाटपार रानी अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत मिली है। गंभीर आरोप है। मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

देवरिया

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग