क्लीनिक में घुस कर डाक्टर को बुरी तरह पीटा
आरोपियों ने डॉक्टर को गालियां दीं, फिर उन्हें बुरी तरह पीटते हुए जमीन पर पटक दिया। पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि आरोपियों ने उनका गला दबाने की कोशिश की और हमले के दौरान उनका हाथ तोड़ दिया। सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे डॉक्टर बेहोश हो गए।क्लीनिक में काम कर रहे कर्मचारी सरवन ने तुरंत जेल पुलिस चौकी पर सूचना दी। जब डॉक्टर को होश आया, तो उन्होंने बताया कि उन्हें बायें कान से सुनाई देना बंद हो गया था। डॉक्टर के अनुसार, आरोपियों ने जाते-जाते धमकी दी कि यह तो सिर्फ ट्रेलर है, तुम्हे जिंदा नहीं छोड़ेंगे।
सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद
डॉक्टर के अनुसार, पूरी घटना क्लीनिक में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है, जिससे आरोपियों की पहचान पुख्ता हो गई है। सदर कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि डॉक्टर की तहरीर के आधार पर तीन नामजद और पांच अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस घटना के बाद स्थानीय डॉक्टरों में गहरा आक्रोश है। डॉक्टर रत्नेश की हालत को देखते हुए मेडिकल बिरादरी ने जल्द कार्रवाई की मांग की है।