21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवरिया नरसंहार में इकलौते जीवित बचे अनमोल की हालत सुधरी, ले रहा है लिक्विड पेय

डॉक्टरों ने बताया कि अब बालक की हालत में सुधार आ रहा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने बालक का हाल जाना और इलाज के लिए हर संभव प्रयास का निर्देश मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को दिया था। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बच्चे के इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम 24 घंटे निगरानी कर रही है। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि बच्चे की हालत अब पहले से बेहतर है।

3 min read
Google source verification
deoria news

देवरिया नरसंहार में इकलौते जीवित बचे अनमोल की हालत सुधरी, ले रहा है लिक्विड पेय

Gorakhpurnews : देवरिया में बीते 2 अक्टूबर को हुए दूबे परिवार के नरसंहार में बाल बाल बचा गंभीर रूप से घायल 8 साल का अनमोल दूबे मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती है। इस दौरान उसके पास सुरक्षा का कड़ा पहरा है। देवरिया पुलिस के साथ ही अब गोरखपुर पुलिस के भी एक दरोगा और सिपाही 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात हैं। इस दौरान अनमोल के हालत में कुछ सुधार हुआ है। अब वह हल्का लिक्विड ले रहा है, इस दौरान बुधवार को उसकी बहन शोभिता, बहनोई के अलावा नेताओ, मंत्रियों का भी उसे देखने के लिए जमावड़ा लगा रहा। इनमे गोरखपुर के सांसद रविकिशन, देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने ट्राॅमा सेंटर पहुंचकर बच्चे की सेहत की जानकारी ली थी।

CM योगी के अलावा कई सांसद, मंत्री पहुंचे मेडिकल कालेज

बुधवार को अनमोल की हालत जानने उसकी बहन-बहनाेई और भाई मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। गोरखपुर के सांसद रविकिशन, देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने ट्राॅमा सेंटर पहुंचकर बच्चे की सेहत की जानकारी ली। डॉक्टरों ने बताया कि अब बालक की हालत में सुधार आ रहा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने बालक का हाल जाना और इलाज के लिए हर संभव प्रयास का निर्देश मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को दिया था। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बच्चे के इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम 24 घंटे निगरानी कर रही है। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि बच्चे की हालत अब पहले से बेहतर है। बुधवार को उसे कुछ तरल पदार्थ दिया गया।

प्रेम की हत्या और दूबे परिवार के नरसंहार का नही कोई चश्मदीद

जबकि, सूत्रों का कहना है कि प्रेम यादव की जमीन और मकान की पैमाईश कर इसके आगे की कागजी कार्रवाई की जा रही है। मामले पर सरकार की पूरी नजर है। ऐसे में प्रशासन इसमें किसी तरह की कोई चूक नहीं करना चाहता। जिन 16 लोगों को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार कर जेल भेजा है, उनसे पूछताछ में भी इस हत्याकांड से जुड़े कई सुराग मिले हैं। फिलहाल पुलिस का फोकस फरार आरोपियों की तलाश पर है। साथ ही पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े चश्मदीद और सबूतों को भी जुटाने में लगी है। क्योंकि, अब तक की जांच में गांव का कोई भी व्यक्ति यह बात स्वीकार करने को तैयार है कि उसने घंटों चले इस सामूहिक हत्याकांड के बारे में कुछ भी देखा।

लापता ज्ञान प्रकाश क्या जिंदा भी है, अगर है तो कहां है

सत्यप्रकाश दूबे के पूरे परिवार की हत्या के बाद भी ज्ञान प्रकाश के न आने पर ग्रामीण तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं।बताते चलें कि ज्ञान प्रकाश दो माह से लापता हैं। ग्रामीणों के अनुसार सत्यप्रकाश दूबे की अदावत प्रेम से भाई के हिस्से की जमीन को लेकर थी। सत्यप्रकाश दूबे अपने छोटे भाई को काफी मानते भी थे, लेकिन समय के बदलाव के कारण दोनों के रिश्तों में दरार पैदा हो गई। इसी का फायदा प्रेम ने उठा लिया। पूरी जमीन लिखने के बाद ज्ञान प्रकाश गायब हो गए। इसको लेकर काफी चर्चा है। लोगों का कहना है कि ज्ञान प्रकाश तक यह भनक जाती कि उसके भाई का परिवार खत्म हो गया तो वह जरूर आता।आखिर वह किस जगह है, पुलिस इसको भी अपनी जांच का हिस्सा बनाए तो मामले में नया मोड़ आ सकता है। किसी के गले यह बात उतर नहीं रही है कि भाई का परिवार समाप्त हो गया और वह मुड़कर अपने गांव की तरफ देखे न।

MLC ने देवेश से मिल दिया हरसंभव मदद का भरोसा


विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह शहर के रामनाथ देवरिया स्थित एक आवास पर देवेश से मिलने गए। एमएलसी ने हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने शोक व्यक्त किया। घटना में कठोर कार्रवाई के लिए डीएम व एसपी से बात की। देवेश से कहा कि आरोपियों को ऐसी सजा होगी जो मिसाल बने।


बड़ी खबरें

View All

देवरिया

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग