18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Deoria news : आसमान से गिरी बिजली ,घर पर कोहराम मचा दी….किशोर के मौत की खबर सुन दादा की भी मौत

बरहज थाना क्षेत्र के बारा दीक्षित गांव के रहने वाले इंद्रजीत सोनकर का पुत्र प्रहलाद सोनकर (16 वर्ष) शनिवार की रात लगभग आठ बजे लघुशंका करने के लिए घर से बाहर निकला। वह दरवाजे के पास जामुन के पेड़ के नीचे लघुशंका कर रहा था। इसी बीच कड़क आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी।जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक बिजली के घेरे में आने से प्रहलाद बेहोश होकर गिर गया।

2 min read
Google source verification
deoria news

Deoria news : आसमान से गिरी बिजली ,घर पर कोहराम मचा दी....किशोर के मौत की खबर सुन दादा की भी मौत

Deorianews : आकाशीय बिजली ने बरहज थाना क्षेत्र के बारा दीक्षित गांव में शनिवार की रात कोहराम मचा दी।
घर के बाहर जामुन के पेड़ के नीचे खड़ा किशोर आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। वहीं घटना की जानकारी होने पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती किशोर के बाबा शीतल सोनकर यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके और उनकी भी मौत हो गई। परिवार में टूटे इस विपत्ति के पहाड़ ने मातम पसरा दिया। पूरे गांव में शोक की लहर है। देवरिया जिले में धान की फसल की सिंचाई कर रहा एक युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आकर अचेत होकर खेत में गिर गया। परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पेड़ को बीच से फाड़ दी आकाशीय बिजली, किशोर की मौत

जिले के बरहज थाना क्षेत्र के बारा दीक्षित गांव के रहने वाले इंद्रजीत सोनकर का पुत्र प्रहलाद सोनकर (16 वर्ष) शनिवार की रात लगभग आठ बजे लघुशंका करने के लिए घर से बाहर निकला। वह दरवाजे के पास जामुन के पेड़ के नीचे लघुशंका कर रहा था। इसी बीच कड़क आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी।जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक बिजली के घेरे में आने से प्रहलाद बेहोश होकर गिर गया। स्थिति इतनी भयावह थी की बिजली गिरने से जामुन का पेड़ भी बीच से फट गया। अचेत प्रहलाद को लेकर परिजन बरहज सीएचसी पहुंचे।जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

पोते के मौत की खबर सुन दादा की भी सदमे से गई जान
किशोर बेटे के मौत की जानकारी होने पर मां शीला देवी पछाड़ खाकर गिर पड़ीं। वहीं पोते प्रहलाद के मौत की जानकारी होने पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती उसके बाबा शीतल की तबियत बिगड़ती चली गई और उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रहलाद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रहलाद पांच भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। उसकी मौत से सबका रो रो कर बुरा हाल हो गया।इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि मृत किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। विपत्ति के इस कहर से पूरा गांव गमगीन है।


बड़ी खबरें

View All

देवरिया

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग