
जिले में गुरुवार की शाम थाना गौरीबाजार क्षेत्र का है जहां पति द्वारा मारपीट व प्रताड़ित करने की सूचना पर PRV 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी।बताया जा रहा है कि जिस वक्त पुलिस घर पहुंची पति कमरे के अंदर पत्नी का गला घोंट रहा था। पुलिस के सामने महिला बचाओ-बचाओ चिल्लाती रही और पुलिस से दरवाजा खोलकर उसे बचाने की गुहार लगाती रही लेकिन पुलिस तमाशबीन बनी रही।
वहीं, कमरे से पति यही कहता रहा कि बस दो मिनट में खोल रहे हैं, रुक जाओ। यह कहते-कहते उसने काफी देर बिता दिए और पत्नी की हत्या करने के बाद ही दरवाजा खोला।फिर लाश को कमरे से लाकर पुलिस के सामने बाहर पटक दिया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. यह देख परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। उनका कहना था कि पुलिस दरवाजा तोड़कर महिला की जान बचा सकती थी लेकिन वह मूकदर्शक बनकर दरवाजे के बाहर खड़ी रही।
जब घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने PRV 112 के पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली के बारे में शिकायत की। वहीं, मामले में एडिशनल एसपी ने बताया कि पारिवारिक कलह के चलते पति ने पत्नी की घर में ही हत्या कर दी है, अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। PRV 112 के कर्मियों की भी जांच की जाएगी।
Published on:
11 Oct 2024 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
