Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Deoria News : पत्नी चीखती रही, पति ने घोंट दिया गला, दरवाजे के बाहर तमाशबीन बनी रही पुलिस

देवरिया जनपद से मानवता को शर्मसार करने वाला घटना सामने आया है, गौरी बाजार थाना क्षेत्र के तेंदूवारी गांव में एक पति ने अपनी पत्नी को कमरे में बंद कर गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दिया। पत्नी आखरी सांस तक चिल्लाती रही और जान की गुहार लगाती रही।पर दरवाजे के बाहर खड़ी पीआरबी 112 पुलिस ने दरवाजा तोड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाई।

less than 1 minute read
Google source verification

जिले में गुरुवार की शाम थाना गौरीबाजार क्षेत्र का है जहां पति द्वारा मारपीट व प्रताड़ित करने की सूचना पर PRV 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी।बताया जा रहा है कि जिस वक्त पुलिस घर पहुंची पति कमरे के अंदर पत्नी का गला घोंट रहा था। पुलिस के सामने महिला बचाओ-बचाओ चिल्लाती रही और पुलिस से दरवाजा खोलकर उसे बचाने की गुहार लगाती रही लेकिन पुलिस तमाशबीन बनी रही।

पत्नी ने पत्नी की हत्या कर पुलिस के सामने फेंकी लाश

वहीं, कमरे से पति यही कहता रहा कि बस दो मिनट में खोल रहे हैं, रुक जाओ। यह कहते-कहते उसने काफी देर बिता दिए और पत्नी की हत्या करने के बाद ही दरवाजा खोला।फिर लाश को कमरे से लाकर पुलिस के सामने बाहर पटक दिया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. यह देख परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। उनका कहना था कि पुलिस दरवाजा तोड़कर महिला की जान बचा सकती थी लेकिन वह मूकदर्शक बनकर दरवाजे के बाहर खड़ी रही।

ASP देवरिया

जब घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने PRV 112 के पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली के बारे में शिकायत की। वहीं, मामले में एडिशनल एसपी ने बताया कि पारिवारिक कलह के चलते पति ने पत्नी की घर में ही हत्या कर दी है, अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। PRV 112 के कर्मियों की भी जांच की जाएगी।