
मनबढ़ों का तांडव, मिस फायर होने पर युवकों का सिर फोड़ा..भीड़ ने आरोपियों को जमकर धूना
देवरिया। सोमवार की रात बरहज नगर पालिका चौराहे पर आपसी विवाद में कुछ युवकों ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। फायर मिस होने के बाद युवकों ने पिस्टल के बट से मारकर दोनों युवकों का सिर फोड़ दिया। घटना के बाद भाग रहे आरोपियों को आसपास के लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी और पिस्टल छीन लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया।
पहले पिस्टल से फायर, मिस होने पर बट से सिर फोड़ा
बरहज नगर के गौरा के रहने वाले राज सोनकर (25) और भैया बिजौली गांव के आदित्य सिंह (24) बाजार के मुख्य सड़क के एक दुकान पर सोमवार की रात करीब नौ बजे सामान खरीदकर मुख्य चौराहे की तरफ जा रहे थे। अचानक वहां पर बाइक सवार पांच युवक पहुंचे और दोनों युवकों की पिटाई करने लगे। इसी दौरान एक युवक पिस्टल निकालकर फायर किया। फायर मिस होने से गोली नहीं लगी। युवक ने पिस्टल के बट से मारकर दोनों युवकों का सिर फोड़ दिया। मारपीट होता देख लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों की मदद से दोनों घायल युवकों ने युवक से पिस्टल छीन लिया।
भाग रहे आरोपियों को भीड़ ने जमकर पीटा
मारपीट कर बस स्टेशन की तरफ भाग रहे तीनों युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। मौका पर हमलावरों में से दो युवक भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया और घायलों को बरहज सीएचसी पर इलाज के लिए पहुंचाया। जहां घायल राज सोनकर और आदित्य सिंह का इलाज हुआ। इस घटना से बाजार के मुख्य चौक पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
बरहज इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि घायल राज सोनकर पुत्र हरिलाल की तहरीर के आधार पर राहुल यादव, विवेकानंद, लक्की यादव, हिमांशु यादव और 5 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। सरेराह इस घटना से बाजार में हड़कंप मचा रहा।
Published on:
14 Nov 2023 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
