
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में देवरिया की बहू स्नेहा प्रेमनाथ दुबे ने बीजेपी प्रत्याशी के रूप में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। पालघर जिले की वसई विधानसभा सीट पर हुए कांटे के मुकाबले में स्नेहा ने बहुजन विकास अघाड़ी के प्रत्याशी हितेंद्र विष्णु ठाकुर को हराया। स्नेहा को 77,553 वोट मिले, जबकि हितेंद्र ठाकुर को 74,400 वोटों पर संतोष करना पड़ा।पहली बार चुनाव लड़ रहीं स्नेहा की जीत को भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
देवरिया में परिवार का बड़ा कारोबार स्नेहा दूबे का नाता उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बनकटा ब्लॉक के जगन चक गांव से है। मुंबई के नाला सोपारा में उनका परिवार "दूबे एस्टेट" के नाम से प्रसिद्ध है। उनके परिवार का मेडिकल कॉलेज, होटल और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में भी बड़ा कारोबार है।गांव में लगा बधाइयों का तांता बीजेपी ने स्नेहा को मैदान में उतारकर शहरी मतदाताओं को साधने की कोशिश की, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी हितेंद्र ठाकुर ने ग्रामीण इलाकों पर फोकस किया था। लेकिन स्नेहा की युवा और प्रगतिशील छवि ने मतदाताओं का दिल जीत लिया। स्नेहा की जीत पर उनके गांव में जश्न का माहौल है।
Published on:
24 Nov 2024 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
