1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल प्रबंधक के पुत्र की छेड़खानी से तंग आकर 12वीं की छात्रा ने खुद को लगाई अाग

मृतका की दादी की तहरीर पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार

2 min read
Google source verification
chhedkhani

chhedkhani

देवरिया. विद्यालय प्रबंधक के पुत्र द्वारा निरंतर की जा रही अश्लील हरकत से परेशान होकर जिले की एक बेटी ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गौरीबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जाती है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतका की दादी द्वारा दी गई तहरीर पर स्कूल प्रबंधक के पुत्र पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं, आरोपी प्रबंधक का परिवार फरार बताया जाता है।

जानकारी के अनुसार किशोरी भटौली बुजूर्ग गांव के अजोरा देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 12वीं कक्षा की छात्रा थी। विद्यालय का प्रबंधक एक सरकारी विद्यालय में अनुदेशक है। उसकी अनुपस्थिति में विद्यालय का प्रबंधन उसका पुत्र संभालता है। शनिवार को छात्रा का छोटा भाई छुट्टी के समय अचानक विद्यालय पहुंचा, तो प्रबंधक पुत्र किशोरी के साथ अश्लील हरकत कर रहा था। यह देख भड़के भाई ने आपत्ति की, तो प्रबंधक पुत्र ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। पिटाई के बाद घर पहुंचे भाई ने परिजनों को पूरी बात बताई। मारपीट की घटना के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी छात्रा को बुलाकर फटकार लगाई। वह घर पहुंची, तो आरोपी ने उसके घर पहुंचकर भी परिजनों को मुंह ना खोलने की धमकी दी। इस घटनाक्रम के बाद परिजनों एवं बदनामी के डर से किशोरी ने स्वयं को एक कमरे में बंद कर लिया। कुछ देर बाद कमरे से धुंआ उठता देख परिजनों ने अनहोनी की आशंका से दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला, तब तक वह बहुत ज्यादा झुलस चुकी किशोरी ने दम तोड़ दिया। जानकारी मिलने के लगभग एक घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

दादी ने प्रबंधक समेत पांच के खिलाफ दी तहरीर
मृतका की दादी ने थाने पहुंचकर विद्यालय के प्रबंधक पप्पू यादव एवं उनके पुत्र प्रदीप यादव समेत पांच के खिलाफ नामजद तहरीर दी। इस संबंध में एसओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इनपुट : सूर्य प्रकाश राय