
शराब
देवरिया. प्रदेश में कथित तौर पर बरती जा रही सख्ती के बीच बेखौफ शराब तस्करों का खेल बदस्तूर जारी है । हरियाणा से बड़े वाहनों में शराब लादकर पूरे यूपी की सीमा में बेखौफ घूमते हुए शराब तस्करी से जुड़े माफिया इसे बिहार ले जा रहे हैं । बिहार में शराब बन्दी के कारण वहाँ इसकी मुँह मांगी कीमत इन तस्करों को मिल रही है ।
सोमवार को जिले के गौरीबाजार क्षेत्र में पुलिस ने एक डीसीएम पर लादकर बिहार की ओर जाते 16 लाख की 600 पेटी शराब को पकड़ा तो जरूर लेकिन प्रश्न खड़ा हो गया कि हरियाणा से निकलकर यूपी की सीमा मे घूमते हुए यह ट्रक यहाँ तक आखिरकार पहुँचा कैसे , क्या बाकी जिलों की पुलिस गहरी नींद में है । बिहार में शराब बन्दी के बाद उसकी तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है ये बात सर्वविदित है गौरीबाजार पुलिस ने बीती रात हरियाणा से आ रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी। करीब 16 लाख रुपए की इस शराब को बिहार में खपाने की तैयारी थी ।
बिहार में शराब बंदी के बाद से सीमावर्ती जिला देवरिया शराब तस्करी का हब बन गया है। आए दिन हो रही बरामदगी खुद गवाही दे रही है कि यहां से बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है। बड़ी रसूख रखने वाले तस्करों ने जिले के अलग अलग स्थानों पर गोदाम बना रखा है। बताया जा रहा है कि इसकी भनक लगते ही सोमवार की देर शाम एसटीएफ की एक टीम गोरखपुर होते हुए गौरीबाजार आ पहुंची।
सूत्रों की माने तो इस टीम ने गौरीबाजार एसओ अनिल कुमार सिंह को अपने साथ लेकर बैतालपुर डिपो के समीप घेराबंदी कर दी। इसी बीच मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना के मुताबिक एक डीसीएम वहाँ पहुँची जब उसको रोक कर जांच की गई तो उसमें बड़ी संख्या में हरियाणा निर्मित शराब की पेटियां मिलीं।
पुलिस ने मौके से तीन युवकों को भी गिरफ्तार भी करने में सफलता प्राप्त की । पूछताछ में पकड़े गए लोगों में अब्दुल खान निवासी तालाब मोहल्ला वाजीतबीर सिंहपुर थाना पाली जिला सहडौंल मध्यप्रदेश, सल्लाऊद्दीन अंसारी और संतोष साहनी के रूप में पहचान हुई। वहीं डीसीएम में 600 पेटी में 28 हजार 800 सीसी शराब थी।
इसकी कीमत करीब 16 लाख रुपये बताई जा रही है । इस इलाके में ये कोई पहली बरामदगी नही थी । जिले से सटे कुशीनगर के बिहार बॉर्डर पर कुछ ही दिन पहले हरियाणा निर्मित शराब की कई खेप मुखबिरों के सूचना पर पकड़े जाने की खबर आम हो चुकी है ।
कुशीनगर से देवरिया की ओर आने वाले मार्ग पर एक टैंकर स्प्रिट भी पकड़े जाने का मामला बहुत पुराना नही है । ये टैंकर भी हरियाणा से ही आ रहा था । सीमा पार करने से पहले देवरिया और कुशीनगर की पुलिस ने बीते कुछ दिनों में कई खुलासे कर अपनी पीठ थपथपाई।
लेकिन खास बात ये है कि आज तक किसी भी पुलिस छानबीन में हरियाणा से चलकर बिहार की सीमा पर स्थित देवरिया या कुशीनगर पहुँचने वाले इन ट्रकों की कहानी की विस्तृत छानबीन होती नही दिखी ।
प्रश्न उठना लाजमी है कि.....
1. हरियाणा की सीमा से निकलकर किस रास्ते ये ट्रकें अवैध शराब लादे हुए यूपी के किन किन जिलों से होकर गुजरता है ।
2. जाँच में ये भी बात आनी चाहिए कि क्या कोई माफिया इन रास्तों से निकलने की कोई बड़ी योजना बनाता है ।
3. हरियाणा के बाद यूपी के जिन जिलों से ये अवैध शराब लदे वाहन निकलते हैं क्या उस जिले की पुलिस को इसकी भनक तक नही है ।
4. जिन मुखबिरों के सहारे एसटीएफ या सीमा पर तैनात थानों की पुलिस बड़ी बरामदगी कर रही है आखिरकार वो मुखबिर बीच के अन्य जिलों में क्यों इसे पकड़वाने में रुचि नही दिखा रहे हैं ।
Published on:
08 Nov 2017 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
