3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी बोर्ड में खुशबू और शिवशंकर ने मारी बाजी

61000 परीक्षार्थियों ने छोड़ी थी परीक्षा

2 min read
Google source verification
यूपी बोर्ड में खुशबू और शिवशंकर ने मारी बाजी

यूपी बोर्ड में खुशबू और शिवशंकर ने मारी बाजी

देवरिया. प्रदेश में अभी कुछ दिन पहले सम्पन्न हुई यूपी बोर्ड परीक्षा का आज परिणाम भी घोषित हो गया। बोर्ड परीक्षा में हुई सख्ती के बाद पूरे प्रदेश में परीक्षा छोड़ने वालों का आंकड़ा जहां 10 लाख के पार पहुंच गया था वहीं गोरखपुर मण्डल में सबसे अधिक देवरिया जिला 61 हजार परीक्षार्थियों के परीक्षा छोड़ने के कारण चर्चा में आ गया था। बावजूद इसके लगभग 75 प्रतिशत बच्चों ने अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की। हाई स्कूल में जिले की खुशबू विश्वकर्मा में 92% अंक तो वही इंटरमीडिएट में शिव शंकर ने 89.60% अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया।

यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल माफियाओं की कहानी के चर्चे हुआ करते थे। उसी परीक्षा में योगी सरकार ने जो सख्ती कि उससे नकल करने वालों पर सामत ही आ गई थी । प्रदेश में परीक्षा के तीसरे ही दिन 10 लाख से अधिक छात्रों ने परीझा छोड़ दिया। सख्त व्यवस्था और सीसीटीवी के खौफ के कारण देवरिया में भी अनिवार्य विषय हिन्दी के साथ अन्य विषयों में गायब रहे 61000 विद्यार्थियों के कारण जिला चर्चा में आ गया था । लगभग 75% परीक्षार्थी यहाँ पास हुए हैं । हाई स्कूल के प्रथम तीन छात्रों में प्रेस्टिज इंटर कालेज देवरिया की खुशबू विश्वकर्मा ने 92% के साथ पहला स्थान तो एसबीएलपी इंटर कालेज ,पथरदेवा के दिव्यांश गुप्ता ने 91.17% से दूसरा स्थान प्राप्त किया । तीसरे स्थान पर रही जे डी हायर सेकेंडरी हाई स्कूल ,खजुरिया , बरियारपुर की नाजिया परवीन को 91% प्राप्त किया । इसी तरह इंटर की परीक्षा में जेडीएस इंटर कालेज , भटनी के शिवशंकर ने 89.60% प्राप्त कर पहला स्थान पर कब्जा जमाया । दूसरे पर राजकीय इंटर कालेज ,देवरिया के सिकन्दर पटेल ने 89.20% प्राप्त किया वहीं सँवारी देवी इंटर कालेज के मनोहर शर्मा ने 89% प्राप्त कर तीसरे स्थान पर अपना स्थान बनाया । जिलाधिकारी सुजीत कुमार और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सभी सफल परीक्षार्थियों को शुभकामना दी है ।

By- SP Rai