9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मेरठ जैसा कांड अब देवरिया में…पति की हत्या कर ट्रॉली बैग में भरी, भांजे के साथ मिलकर मामी ने की खौफनाक वारदात

देवरिया स्थित तरकुलवा क्षेत्र के पकड़ी छापर पटखौली गांव में खेत में पड़ा ट्रॉली बैग देखकर आसपास के लोग सकते में आ गए। अनहोनी की आशंका से लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब ट्रॉली बैग खोला तब वहां मौजूद लोगों के रौंगटे खड़े हो गए।

2 min read
Google source verification

मेरठ में पति को मारकर नीले ड्रम में भरने का मामला, पति को मारकर सांप से डँसवाने, चाय में जहर देकर पति की हत्या जैसे मामले के बाद अब पति की हत्या कर सूटकेस में भरने का मामला आया है। यह खौफनाक वारदात देवरिया जिले में हुई है जहां प्यार में मामी और भांजे के अवैध संबंध में बाधक बन रहे मामा को दोनों ने धारदार हथियार से काट कर सूटकेस में डाल लगभग पचास किमी दूर जाकर सुनसान जगह फेंक दिया।

यह भी पढ़ें :Blue Drum : नीले ड्रम का खौफ! मेरठ एसपी से युवक बोला साहब पत्नी से बचा लो वर्ना..

धारदार हथियार से पति की हत्या कर मामी और भांजे ने शव को सूटकेस में भरा

मृतक सऊदी अरब में नौकरी करता था और एक हफ्ते पहले ही लौटा था। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है, जबकि उसका प्रेमी फरार है। प्रेमी महिला का रिश्ते में भांजा भी लगता है। सूटकेस में भरने से पहले धारदार हथियार से हत्या की गई थी। पूरा मामला देवरिया जिले का है, जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़ी छापर पटखौली में रविवार की दोपहर पुलिस ने खेत में सूटकेस में बंद एक युवक का शव बरामद किया।

पुलिस की सख्ती पर पत्नी ने हत्या की बात कबूली

पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तब उसमें मिले कागजात के जरिये शव की शिनाख्त मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी नौशाद के रूप में हुई। पुलिस ने जब गांव में जानकारी की तो पता चला कि एक सप्ताह पहले ही नौशाद सऊदी अरब से कमाकर लौटा था। शक के आधार पर पुलिस ने जब उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू की तो उसने तोते की तरह पूरी कहानी उगल दी।

विदेश से आने के बाद भांजे और मामी के अवैध संबंध के बीच बन रहा था बाधक

मृतक की पत्नी का रिश्ते के भांजे से ही अवैध संबंध रहा है। सऊदी अरब से आने के बाद पति अवैध संबंध में बाधक बनने लगा था। इसलिए पत्नी ने प्रेमी के मिलकर शनिवार की रात धारदार हथियार से नौशाद की हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने सूटकेस में शव रखकर करीब 50 किलोमीटर दूर ले जाकर फेंक दिया। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

भांजे की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी

SP देवरिया विक्रांत वीर, ASP अरविंद कुमार वर्मा भारी फोर्स के साथ घटनास्थल का मुआयना किये । पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है। एसपी के अनुसार अवैध संबंध में बाधा बनने पर युवक की पत्नी और उसके कथित प्रेमी भांजे ने मिलकर नृशंस हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया गया है। प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।