
चुनाव
देवरिया. जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिग शुरु हो गयी है । जिले मे दो नगर पालिका देवरिया सदर और गौरा-बरहज तो वही 9 नगर पंचायत बरियापुर ,भाटपाररानी, भटनी, मझौलीराज, सलेमपुर, लार, रुद्रपुर , गौरीबाजार और रामपुरकारखाना के केे क्षेत्रों में मतदान हो रहा है । 11 बजे तक 18 प्रतिशत मतदान होने की सूचना निर्वाचन विभाग के कंट्रोल रूम ने दी है ।
निकाय चुनाव मे इस बार कुल 2,71,603 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं । निर्वचान अधिकारी के अनुसार लगभग तीन लाख मतपत्र मगाये गये हैं । वही 400 मतदेय स्थल पर मतदान टोलियों को भेजा गया है। इस चुनाव को सम्पन्न करने के लिए 30 निर्वाचन अधिकारी और 62 सहायक निवार्चन अधिकारियो को तैनात किया गया है । जिले मे 13 जोनल मजिस्ट्रेट और 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त की जा चुकी है है ।
चूंकि देवरिया जिले की सीमा बिहार राज्य से सटी है इसलिए त्रिस्तरीय वैरिकेटिग की गयी है और बाहर की फोर्स के अलावा पैरा मलेट्रीफोर्स की तैनाती भी की जा चुकी है । कलेक्ट्रेट मे निकाय चुनाव के लिए कन्ट्रोल रुम भी बनाया गया है । इस बार के निकाय चुनाव के लिए तीन ड्रोन कैमरो की भी व्यवस्था की गयी है ।
बताते चलें कि निकाय चुनाव मे कुल 1073 उम्मीदवार अपनी किसमत आजमा रहे है जिसमे अध्यक्ष के लिए 114 प्रत्याशी है तो वही सभासद के लिए 959 उम्मीदवार मैदान में हैं । देवरिया में अध्यक्ष के लिए 13 , गौरा बरहज में 15 और नगर पंचायत क्षेत्रों रुद्रपुर में 15, गौरीबाजार में 11, रामपुर कारखाना में 12, भाटपाररानी में 12, सलेमपुर व मझौली राज में 15, भटनी व लार मे 9 तथा बरियारपुर में सिर्फ 6 उम्मीदवार है । चुनाव में लगभग सभी दलों ने अपनी ताकत झोंकी है लेकिन कहीं कहीं दलीय प्रत्याशियों से प्रचार में निर्दलीय काफी आगे दिख रहे हैं ।
मुख्य रुप से देवरिया सदर , गौराबरहज नगरपालिका और रुद्रपुर व बरहज नगर पंचायत की सीटों पर मंत्रियों व अन्य दलों के वरिष्ठ नेताओं ने अपनी प्रतिष्ठा लगा रखी है । चारों जगह रोचक स्थिति बनी दिख रही है । बता दें कि जिले से सरकार में एक कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही कृषि मंत्री हैं तो राज्य मंत्री के रुप मे जय प्रकाश निषाद ने मत्स्य विभाग संभाल रखा है । श्री शाही को जहां देवरिया सीट से तो श्री निषाद को रुद्रपुर की सीट पर काफी जोर आजमाइश करते देखा गया । वोटिंग के बाद प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिकाओं में बंद हो जाएगा , मतगड़ना का कार्य 1 दिसम्बर को होगा ।
Published on:
26 Nov 2017 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
