
सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देवरिया के तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम सोनहुला रामनगर के नौका टोला के पास हुआ। मृतकों की पहचान जितेंद्र राजभर (26 वर्ष) और आकाश रावत (32 वर्ष) के रूप में हुई, जबकि घायल सतीश पटेल (24 वर्ष) का इलाज महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। मृतक आकाश रावत रूद्रपुर कस्बे के शिवाला वार्ड का निवासी था और वह अपनी ननिहाल सोनहुला रामनगर गांव में तिलक समारोह में शामिल होने आया था।
जानकारी के मुताबिक सोमवार रात लगभग साढ़े दस बजे वह अपने दोस्तों जितेंद्र और सतीश के साथ बाइक पर पेट्रोल भरवाने के लिए कसया जा रहे थे। इस दौरान, जैसे ही वे सोनहुला रामनगर के नौका टोला के पास पहुंचे, सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना पर थाना प्रभारी मृत्युंजय राय मौके पर पहुंचे और तीनों को तत्काल महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज भेजा। रास्ते में ही जितेंद्र और आकाश ने दम तोड़ दिया, जबकि सतीश की हालत गंभीर बनी हुई है।स्थानीय लोगों और पुलिस का कहना है कि यदि युवकों ने हेलमेट पहना होता, तो शायद उनकी जान बच सकती थी, क्योंकि हादसे के समय कोई भी युवक हेलमेट नहीं पहने हुए था।
Published on:
26 Nov 2024 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
