Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवरिया में दर्दनाक सड़क हादसा…बाइक सवार दो दोस्तों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

देवरिया में सोमवार की रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, यहां बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को मेडिकल कालेज ले कर गई।

less than 1 minute read
Google source verification

सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देवरिया के तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम सोनहुला रामनगर के नौका टोला के पास हुआ। मृतकों की पहचान जितेंद्र राजभर (26 वर्ष) और आकाश रावत (32 वर्ष) के रूप में हुई, जबकि घायल सतीश पटेल (24 वर्ष) का इलाज महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। मृतक आकाश रावत रूद्रपुर कस्बे के शिवाला वार्ड का निवासी था और वह अपनी ननिहाल सोनहुला रामनगर गांव में तिलक समारोह में शामिल होने आया था।

यह भी पढ़ें: युवक पर चढ़ा “नायक नहीं, खलनायक हूं मैं” गाने का सुरूर…असलहों संग वायरल किया वीडियो

बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने मारा टक्कर

जानकारी के मुताबिक सोमवार रात लगभग साढ़े दस बजे वह अपने दोस्तों जितेंद्र और सतीश के साथ बाइक पर पेट्रोल भरवाने के लिए कसया जा रहे थे। इस दौरान, जैसे ही वे सोनहुला रामनगर के नौका टोला के पास पहुंचे, सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

मेडिकल कालेज ले जाते समय दो युवकों ने तोड़ा दम

दुर्घटना की सूचना पर थाना प्रभारी मृत्युंजय राय मौके पर पहुंचे और तीनों को तत्काल महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज भेजा। रास्ते में ही जितेंद्र और आकाश ने दम तोड़ दिया, जबकि सतीश की हालत गंभीर बनी हुई है।स्थानीय लोगों और पुलिस का कहना है कि यदि युवकों ने हेलमेट पहना होता, तो शायद उनकी जान बच सकती थी, क्योंकि हादसे के समय कोई भी युवक हेलमेट नहीं पहने हुए था।


बड़ी खबरें

View All

देवरिया

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग