
देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र में मेहरौना चौकी पर पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया है, यह चौकी बिहार सीमा पर है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक नियमित वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार चार युवकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, अचानक हमले से चौकी पर अफरा तफरी मच गई। शोर सुन आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया गया। पुलिस टीम पर हमला की सूचना के बाद मौके पर सीओ सलेमपुर समेत अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी बिहार के बताए जा रहे हैं। हमले में चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिस कर्मी चोटिल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक लार थानाक्षेत्र के मेहरौना चौकी पर शाम को चौकी प्रभारी धर्मेंद्र मिश्र, सिपाही सर्वेश यादव, राजकुमार सरोज समेत अन्य पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस बीच एक ही बाइक पर सवार 4 युवक पहुंचे, पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और कागज दिखाने को बोले। पुलिसकर्मियों के इतना पूछते ही युवकों ने पुलिस से कहासुनी शुरू कर दी और थोड़ी देर में आक्रामक होकर पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। हाथापाई में चौकी इंचार्ज और सिपाही चोटिल हो गए। मारपीट होते देख आसपास के ग्रामीण पहुंच गए और बीच बचाव करने लगे।पुलिस कर्मियों की वर्दी भी मारपीट के दौरान फट गई। आधे घंटे तक मौके पर अफरा-तफरी मची रही।
सूचना पर पहुंचे CO सलेमपुर दीपक शुक्ल ने बताया लार थाना क्षेत्र के मेहरौना चेकपोस्ट बिहार बार्डर पर रोज की भांति संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी एक ही बाइक पर सवार चार लोग बिहार की तरफ जा रहे थे। चेकिंग के दौरान रोकने पर चारों पास की दुकान से सरिया चाकू आदि लेकर पुलिस टीम पर हमलावर हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने चारों को काबू कर गिरफ्तार कर लिया है। चौकी इंचार्ज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, चारों आरोपी बिहार के सिवान जिले के बताए जा रहे हैं।
Published on:
17 Mar 2025 10:51 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
