
विधायक सुरेंद्र चौरसिया सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ
पूर्वांचल माफिया अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी समेत उनके करीबियों पर लगातार बुलडोजर से घर गिराने और संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई चल रही है। इसी बीच बीजेपी के रामपुर कारखाना विधानसभा के विधायक सुरेंद्र चौरसिया का बड़ा बयान सामने आया है।
अतीक और मुख्तार जैसे अपराधी जल्द मारे जाएंगे
विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने कहा, “माफिया अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे अपराधी भी जल्द ही मारे जाएंगे या उनके साथ कोई अनहोनी हो सकती है। यूपी के बड़े से बड़े माफिया या तो दूसरे प्रदेशों में भाग गए हैं या मार दिए गए हैं।”
यह भी पढ़ें: भतीजे ने उत्तराखंड में बुआ को बेच डाला, चार बच्चों का किया अपहरण
उन्होंने कहा, “प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में दो अपराधियों का एनकाउंटर हो चुका है। बाकी बचे अपराधियों पर हमारी सरकार की सख्त निगरानी है। ऐसे में यूपी पुलिस उनको छोड़ेगी नहीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि एक भी अपराधी उत्तर प्रदेश में बचना नहीं चाहिए।”
अपराधी को मारने पर यूपी में अमन-चैन कायम होगा
विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने कहा, ”उमेश पाल हत्याकांड पर सीएम योगी ने सदन में कहा था कि इसमें जो भी अपराधी होगा, उसको मिट्टी में मिला दिया जाएगा। अतीक और मुख्तार अंसारी जैसे अपराधी भी जल्द ही मार दिए जाएंगे, जिससे नए अपराधियों को सबक मिलेगा और उत्तर प्रदेश में अमन-चैन कायम होगा।”
बीजेपी विधायक ने कहा, “यूपी पुलिस अपराधियों से निपटने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। जिस तरह से हमारी पुलिस एक-एक को गोली मार रही है। ऐसे में आने वाले भविष्य में भी कोई अपराधी ऐसी घटना करने से बचेगें।”
Updated on:
13 Mar 2023 06:36 pm
Published on:
13 Mar 2023 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
