सोमवार को देवरिया जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिले के बरहज में सरयू नदी में नदी में स्नान करते समय तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। एक युवक को बचा लिया गया। जानकारी के मुताबिक गोरखपुर महानगर के मोहद्दीपुर के रहने वाले प्रदीप, रोहित, और बंटी अपने दोस्त राजन के साथ बरहज के पटेल नगर में नाना तूफानी बांसफोर के घर आए थे।
सुबह करीब सात बजे चारों युवक सरयू नदी में नहाने चले गए। नहाने के दौरान चारों गहरे पानी में चले गए। राजन किसी तरह तैरकर बाहर निकल आया। लेकिन प्रदीप, रोहित और बंटी डूब गए। राजन के शोर मचाने पर स्थानीय नाविक और पुलिस मौके पर पहुंचे। मौके पर हड़कंप मच गया, करीब आधे घंटे की खोजबीन के बाद नाविकों ने तीनों युवकों को बाहर निकाला। पुलिस ने उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों युवकों के डूबने की खबर सुनते ही मृतकों के घर में कोहराम मच गया।
Published on:
16 Jun 2025 01:17 pm