5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

UP police Exam: देवरियां में पकड़ा गया मुन्ना भाई, राकेश की जगह दे रहा था पेपर

UP Police Exam में एक और मुन्ना भाई पकड़ा गया है जिसकी पहचान विनय कुमार तिवारी के रुप में हुई है।  विनय राकेश यादव की जगह पेपर दे रहा था। 

less than 1 minute read
Google source verification
Deoria Police Station

Deoria Police Station

UP Police Exam में एक और मुन्ना भाई पकड़ा गया है। इसकी पहचान विनय कुमार तिवारी के रुप में हुई है। विनय जगलाल तिवारी का बेटा है जो बिहार के भोजपुर जिले के मनेर में भक्कू टोला का रहने वाला है। विनय रसड़ा,बलिया का रहने वाले राकेश यादव के जगह पर परीक्षा दे रहा था। परीक्षा केंद्र पर निरिक्षण के दौरान विनय पकड़ा गया है। देवरिया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

UP police Exam को लेकर परीक्षा चल रही है। आज परीक्षा का दूसरा दिन है। यह परीक्षा 23 तारीख से हो रही है। आगे यह परीक्षा 25, 30 और 31अगस्त को होगी। कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे इस परीक्षा में भी सेंधमारी हो रही है। प्रशासन की चौकसी और सुरक्षा व्यवस्था की वजह से प्रदेश में मुन्ना भाई पकडे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Murder Revealed: नशे में प्रेमी की बात सुनकर प्रेमिका के उड़े होश, चार महीने पुराने हत्‍याकांड का खुला राज

गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाई 

लखनऊ में जेसीपी एलओ अमित वर्मा ने बतया “नए कानून के तहत परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्यवाई होगी। इसमें सॉल्वर, स्कॉलरिंग, नक़ल माफिया को उम्रकैद और एक करोड़ तक की सजा मिलेगी। परीक्षा के लिए मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट और SOP बनाया गया है। परीक्षा केंद्र को त्रिसूत्रीय सुरक्षा में बांटा गया है।”