
Deoria Police Station
UP Police Exam में एक और मुन्ना भाई पकड़ा गया है। इसकी पहचान विनय कुमार तिवारी के रुप में हुई है। विनय जगलाल तिवारी का बेटा है जो बिहार के भोजपुर जिले के मनेर में भक्कू टोला का रहने वाला है। विनय रसड़ा,बलिया का रहने वाले राकेश यादव के जगह पर परीक्षा दे रहा था। परीक्षा केंद्र पर निरिक्षण के दौरान विनय पकड़ा गया है। देवरिया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
UP police Exam को लेकर परीक्षा चल रही है। आज परीक्षा का दूसरा दिन है। यह परीक्षा 23 तारीख से हो रही है। आगे यह परीक्षा 25, 30 और 31अगस्त को होगी। कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे इस परीक्षा में भी सेंधमारी हो रही है। प्रशासन की चौकसी और सुरक्षा व्यवस्था की वजह से प्रदेश में मुन्ना भाई पकडे जा रहे हैं।
लखनऊ में जेसीपी एलओ अमित वर्मा ने बतया “नए कानून के तहत परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्यवाई होगी। इसमें सॉल्वर, स्कॉलरिंग, नक़ल माफिया को उम्रकैद और एक करोड़ तक की सजा मिलेगी। परीक्षा के लिए मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट और SOP बनाया गया है। परीक्षा केंद्र को त्रिसूत्रीय सुरक्षा में बांटा गया है।”
Published on:
24 Aug 2024 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
