13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! 200 और 500 के नोटों को कर लें चैक, बाजार में चल रही लाखों की नकली करेंसी, 5 गिरफ्तार

Fake Note- आपके पास रखे 200 और 500 के नोटों को अच्छी तरह चैक कर लें। बाजार में नकली करेंसी चल रही है।

2 min read
Google source verification
CG Fake Note: नकली नोट रैकेट का भंडाफोड़! सक्ती जिले में 1.75 लाख के नोट जब्त, तीन गिरफ्तार(photo-patrika)

CG Fake Note: नकली नोट रैकेट का भंडाफोड़! सक्ती जिले में 1.75 लाख के नोट जब्त, तीन गिरफ्तार(photo-patrika)

Fake Note- आपके पास रखे 200 और 500 के नोटों को अच्छी तरह चैक कर लें। बाजार में नकली करेंसी चल रही है। पुलिस ने देवास में ऐसे ही एक गिरोह को पकड़ा है जोकि नकली नोट छापकर बाजार में चला रहा था। पुलिस ने इस गिरोह द्वारा लाखों रुपए की नकली करेंसी बाजार में खपा देने की आशंका जताई है। मामले में अभी 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे 16 लाख से अधिक के नकली नोट बरामद किए गए हैं। मामले में जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें से 4 देवास के हैं जबकि एक युवक बुरहानपुर का है। पुलिस पांचों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है। देवास के पुलिस अधीक्षक यानि एसपी पुनीत गेहलोद ने बाकायदा प्रेसवार्ता बुलाकर इस मामले का खुलासा किया।

देवास के सोनकच्छ में नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। बीएनपी पुलिस ने नकली नोट छापने के ठिकाने पर छापा मारा तो आंखें खुली रह गईं। आरोपियों ने घर में ही नोट छापने की फैक्ट्री खोल ली थी। यहां 500-500 के नकली नोटों की गड्डी भी मिली। पुलिस ने कुल 15.41 लाख रुपए के नकली नोट ​बरामद किए गए हैं।

एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि नकली नोट बनाने के लिए प्रयुक्त लैपटॉप, प्रिंटर और स्कैनिंग पेटी सहित अन्य उपकरण जब्त किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 178, 179, 180, 61(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस उनसे सख्ती से पूछताछ कर रही है। नकली नोट के इस कारोबार में आगरोद देवास के शक्ति सिंह चावड़ा को भी गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें : पीएम किसान सम्मान निधि में आया नया अड़ंगा, जांच में अटकी किसानों की अगली किस्त

बाजार में खपाए लाखों के नकली नोट

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों ने नकली नोट कहां-कहां चलाए हैं। अंदेशा है कि गिरोह ने लाखों रुपए की नकली करेंसी बाजार में खपाई है। गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं, यह भी पता किया जा रहा है।

देवास पुलिस को चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार युवकों सचिन नागर और शुभम वर्मा की गतिविधियां संदिग्ध नजर आईं थी। तलाशी ली तो दोनों के पास से 1.96 लाख रुपए के नकली नोट मिले। पूछताछ में उन्होंने बताया कि दोस्त राजकुमार मालवीय खेड़ाखजूरिया गांव में अपने घर पर नकली नोट छापता है। यहां से पुलिस ने राजकुमार और उसके दोस्त सुनील पाटिल को गिरफ्तार किया। उनके पास से 13.25 लाख रुपए के 500-500 के नकली नोट बरामद किए गए। कुछ अधछपे नोट भी मिले।