29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूरिया न मिलने से नाराज किसानों ने किया लगाया जाम, गोदाम संचालकों पर लगाए गंभीर आरोप

देवास अनाज मंडी के सामने स्थित एमपी एग्रो के यूरिया खाद गोदाम पर आज किसानों का आक्रोश देखने को मिला।

2 min read
Google source verification
news

यूरिया न मिलने से नाराज किसानों ने किया लगाया जाम, गोदाम संचालकों पर लगाए गंभीर आरोप

देवास। मध्य प्रदेश की देवास अनाज मंडी के सामने स्थित एमपी एग्रो के यूरिया खाद गोदाम पर आज किसानों का आक्रोश देखने को मिला। दरअसल, आज किसानों को यहां से यूरिया खाद मिलना था, जिसके चलते सोमवार सुबह तड़के गोदाम खुलने से पहले ही यहां आसपास के सैकड़ों किसानों की लंबी लाइन लग गई। किसानों का आरोप है कि, गोदाम खुलने के बाद भी व्यवस्थित ढंग से किसानों को यूरिया खाद नहीं दिया जा रहा था।

पढ़ें ये खास खबर- खुशखबरी : यहां कोरोना से बेकाबू थे हालात, पिछले 4 दिनों में नहीं हुई संक्रमण से एक भी मौत

देखें खबर से संबंधित वीडियो...

घंटों कड़ी धूंप में लाइन में लगने के बाद भी किसानों को यूरिया न मिल पाने से वो नाराज हो गए। आक्रोशित किसान सड़क पर उतर आए और जाम लगा दिया, जिसके चलते करीब 10 से 15 मिनट तक सड़क यातायात ठप्प हो गई। मार्ग पर दोनो और वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाद में किसान खुद ब खुद शांत होकर वापस टोकन की लाइन में लग गए।

पढ़ें ये खास खबर- रात से गायब निगमकर्मी की सुबह मिली लाश, सुसाइड नोट में लिखा था- 'कुछ लोग मुझे नीचा दिखाना चाहते हैं'


किसानों ने लगाए गंभीर आरोप

किसानों का आरोप है कि, यहां जिन लोगों को टोकन दिया जा रहा है, सिर्फ उन्हीं को खाद मिल रहा है और टोकन लेने के लिए गोदाम संचालकों से सेटिंग करनी होगी। किसानों का आरोप है कि, कोई आम किसान सीधी लाइन में लगकर टोकन नहीं ले पा रहा है, जिस कारण यहां मौजूद सभी लोगों में गुस्सा है। किसानों का ये भी कहना है कि, गोदाम में पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद रखी है, जिसे आसानी से सभी किसानों की जरूरत के अनुसार दिया जा सकता है। बावजूद इसके उन्हें यूरिया खाद न देने के हजार अड़ंगे लगाए जा रहे हैं, जिसके चलते किसान परेशान हो रहे हैं।