22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा-बॉम्बे रोड पर चक्काजाम, शहर से 10 किमी दूर मिली लाश, देखें वीडियो

पिछले कई दिनों से लापता एक किसान का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, हर कोई इस घटना को देखकर दंग रह गया, लोगों को मन में यही विचार आ रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो किसान की मौत हो गई। फिलहाल ये हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन एक बात सामने आ रही है कि किसान की मौत जहरीला प्रदार्थ खाने से हुई है।

2 min read
Google source verification
आगरा-बॉम्बे रोड पर चक्काजाम, शहर से 10 किमी दूर मिली लाश, देखें वीडियो

आगरा-बॉम्बे रोड पर चक्काजाम, शहर से 10 किमी दूर मिली लाश, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश के देवास जिले में सोमवार सुबह एक किसान का शव शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर मिला, किसान पिछले कुछ दिनों से लापता था, किसान का नाम कमल चौहान था और उसकी फसल कुछ लोगों ने नष्ट कर दी थी, इस बारे में किसान ने चार लोगों के खिलाफ आरोप लगाते हुए जनसुनवाई में भी शिकायत की थी, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

किसान जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर एबी रोड स्थित ग्राम सिया का निवासी बताया जा रहा है, घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने जब पुलिस को सूचना दी तो वह भी समय पर नहीं आई, ऐसे में ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने आगरा बॉम्बे रोड पर कुछ देर के लिए चक्काजाम कर दिया। जिससे आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों व परिजनों को समझाइश देकर रवाना किया, वहीं शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया किसान की मौत का कारण जहरीला पदार्थ शरीर में जाने के कारण होना सामने आया है। बताया जा रहा है कि किसान ने जमीन में फसल नष्ट करने के मामले में गांव के 4 लोगों के खिलाफ पूर्व में जनसुनवाई में शिकायत भी की थी। हालांकि इस पर कार्रवाई नहीं हुई थी। पीएम के दौरान जिला अस्पताल में हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी भी पहुंचे और परिजनों से चर्चा करके उचित जांच, कार्रवाई व सहायता राशि का आश्वासन दिया। मामले में बीएनपी पुलिस मर्ग कायम करके जांच करेगी, यह बात भी सामने आई है कि सोशल मीडिया पर किसान ने गांव के 4 लोगों पर आरोप लगाते हुए वीडियो भी जारी किया था।

यह भी पढ़ें :

एमपी में एक और पशुपतिनाथ मंदिर, यहां मनकामनेश्वर महादेव की भी है गुफा

एसडीएम के इस्तीफे का खुला राज-नौकरी छोड़ करेंगी राजनीति, दिग्गज नेताओं से हुई मुलाकात