
dewas nagar parishad chunav result : बागली, कन्नौद, हाटपीपल्या और करनावद पर भाजपा की जीत, देखें चारों नगर परिषदों का स्टेटस
देवास. मध्य प्रदेश के देवास जिले के अंतर्गत आने वाली बागली, कन्नौद, हाटपीपल्या और करनावद नगर पालिका के नतीजे सामने आ गए हैं। जारी आंकड़ों के अनुसार, भाजपा ने चारों नगर परिषदों पर जीत का झंडा लहराया है। मतगणना सुबह 9 बजे से शुरु हुई थी, जिसके पूर्ण परिणाम दोपहर 12 बजे तक सामने आ गया है। लिस्ट के अनुसार देखें किस वार्ड से किसे मिली जीत।
नगर परिषद बागली के 15 वार्डों में किसकों कितनी सीटों पर मिली जीत
-निर्दलीयों ने इन सीटों पर जीत दर्ज की - 3
नगर परिषद बागली के विजेता
वार्ड 15 : सजन कुंवर शम्भू सिंह उदावत (भाजपा)
नगर परिषद कन्नौद के 15 वार्डों में किसकों कितनी सीटों पर मिली जीत
-निर्दलीयों ने इन सीटों पर जीत दर्ज की - 2
वार्ड-15 शैलेष सल्लम (बीजेपी)
नगर परिषद हाटपीपल्या में 15 वार्डों में किसकों कितनी सीटों पर मिली जीत
-निर्दलीयों ने इन सीटों पर जीत दर्ज की - 1
वार्ड-15 ज्योति संदीप मालवीय (भाजपा)
----------------------------------
नगर परिषद करनावद में 15 वार्डों में किसकों कितनी सीटों पर मिली जीत
-निर्दलीयों ने इन सीटों पर जीत दर्ज की - 1
वार्ड-15 चंपा गांगोलिया (कांग्रेस)
मध्य प्रदेश में 36 नगर पालिकाओं में मतगणना - देखें वीडियो
Published on:
17 Jul 2022 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
