29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिक्सिंग कर 40 हाइप्रोफाइल और रईस लड़कियों की बनाईं गंदी तस्वीरें

एमपी में नग्नता का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। इंटरनेट की तमाम बंदिशों के बाद भी बड़ी संख्या में युवा इस गंदे धंधे को अपना रहे हैं। अच्छे और रईस घरों की लड़कियों की गंदी तस्वीरें बनाकर बेचा जाता है। इतना ही नहीं, इन लड़कियों की फर्जी गंदी तस्वीरों को दिखाकर उन्हें ब्लेकमेल कर लाखों, करोड़ों रुपए भी ऐंठे जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
porn1.png

एमपी में नग्नता का कारोबार तेजी से बढ़ रहा

एमपी में नग्नता का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। इंटरनेट की तमाम बंदिशों के बाद भी बड़ी संख्या में युवा इस गंदे धंधे को अपना रहे हैं। अच्छे और रईस घरों की लड़कियों की गंदी तस्वीरें बनाकर बेचा जाता है। इतना ही नहीं, इन लड़कियों की फर्जी गंदी तस्वीरों को दिखाकर उन्हें ब्लेकमेल कर लाखों, करोड़ों रुपए भी ऐंठे जा रहे हैं। शहर में ऐसे ही एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। उसने कई हाइप्रोफाइल और रईस लड़कियों की गंदी तस्वीरें बनाईं। आखिरकार ये लड़कियां हिम्मत करके आगे आईं और आरोपी की शिकायत की। लड़कियों की शिकायत के बाद विधायक ने भी उनकी हिम्मत की दाद दी।

देवास में इससे पहले भी नग्नता के कारोबार चलने की शिकायतें सामने आती रहीं हैं लेकिन यह गंदा धंधा इतने बड़े पैमाने पर चल रहा है, इसका कोई भी अंदाजा तक नहीं लगा सका। शहर के कई संभ्रांत परिवारों की लड़कियों को आरोपी ने अपना शिकार बना लिया था। उसने खासतौर पर ऐसी लड़कियों को चुना जोकि शरीफ घरों की थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी नग्न तस्वीरों में शरीफ और अच्छे घरों की लड़कियों की फोटो मिक्स कर देता था। इस प्रकार मिक्सिंग कर वह लड़कियों की गंदी तस्वीरें तैयार कर लेता और इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल करता था। कुछ लड़कियों ने साहस दिखाया और आरोपी की हरकत के बारे में बताते हुए पुलिस में केस दर्ज करा दिया।

इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस के सामने 40 से अधिक प्रकरणों की शिकायत की गई है। 40 लड़कियों के केस सामने आने के बाद विधायक गायत्री राजे पवार भी कोतवाली थाने पहुंची। उन्होंने शिकायत के लिए आगे आनेवाली युवतियों की हिम्मत को सलाम करते हुए आरोपी पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस को बधाई भी दी।

Story Loader