Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिस हथौड़े से पति का मर्डर हुआ उसके पीछे बीवी का भी था हाथ, जुर्म हुआ बेनकाब

mp news: चंद घंटों की तफ्तीश में ही पुलिस ने सुलझा ली हत्या की गुत्थी, झूठी निकली बीवी की लूट वाली कहानी..।

2 min read
Google source verification
dewas news

mp news: मध्यप्रदेश के देवास में पुलिस ने चंद घंटों के अंदर ही हत्या की उस वारदात का पर्दाफाश कर दिया जिसके कारण रविवार की सुबह शहर में सनसनी फैल गई थी। सुबह सुबह हुई इस वारदात के बाद शाम ढलते ढलते तक पुलिस के हाथ कातिलों तक पहुंच गए और सनसनीखेज खुलासा हुआ। घर में चोरों के घुसने और लूट करने व पति को हथौड़ा मारने की कहानी बीवी ने पुलिस को सुनाई थी जो झूठी निकली है।

पहले घटना जानिए..

देवास के मैना श्री कॉलोनी में रहने वाले विश्वास किरकेटा को रविवार की सुबह करीब 9.30 बजे उनकी पत्नी कांता किरकेटा गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंची थी। इलाज के दौरान विश्वास की मौत हुई और इसके बाद जब पुलिस आई तो पत्नी कांता किरकेटा ने पुलिस को बताया कि सुबह-सुबह घर में दो लोग घुस आए थे जिन्होंने उसके साथ झूमाझटकी की और कान के टॉप्स व अंगूठी छीन ली। वो कमरे में अलमारी से जेवरात व कैश निकाल रहे थे तभी पति विश्वास किरकेटा की नींद खुल गई और एक चोर ने उनके सिर पर हथौड़े से वार कर दिया। पति के कान से निकल रहे खून को देखकर वो बेहोश हो गई और जब होश आया तो चोर भाग चुके थे। वो पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदारों की मदद से पति को अस्पताल लेकर आई जहां पति की मौत हो गई।


यह भी पढ़ें- आलू के पराठे खिलाकर मम्मी-बहन को बेहोश कर बॉयफ्रेंड के साथ भागी बेटी, 6 दिन पहले हुई थी सगाई

बीवी का जुर्म बेनकाब..

घर में घुसकर चोरी की नीयत से हुई हत्या की वारदात से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट्स व स्निफर डॉग की मदद से घटनास्थल की जांच की गई। इस दौरान पुलिस को मृतक विश्वास की पत्नी कांता किरकेटा पर शक हुआ। उसके बयानों में विरोधाभास हो रहा था। इस आधार पर जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। पत्नी ने बताया कि उसका रूपक चौधरी से अफेयर चल रहा था और पति को रास्ते से हटाने के लिए रूपक व उसके एक साथी की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है जबकि उसका प्रेमी व उसका साथी अभी फरार हैं।


यह भी पढ़ें- एमपी में पुलिस को पुलिस कर रही प्रताड़ित, पुलिस थाने में ASI ने गटका जहर