family members protest: देवास में आज शनिवार को केला देवी चौराहे पर मृतिका के परिवारजन, समाजजन एवं अन्य लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए चक्का जाम किया। जानकारी के अनुसार 10 मार्च को बालाजी ट्रैवल की बस ने दो पहिया वाहन से जा रही युवती को टक्कर मार दी थी जिसमें युवती रीना ठाकुर की इलाज के दौरान मौत हो गई। पूरे मामले में परिजनों का कहना है कि बस चालक पर कड़ी कार्रवाई की जाए।सीएसपी दिशेष अग्रवाल का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है सिविल लाइन थाने में प्रकरण दर्ज है और जो भी रोड की समस्या है वह भी जांच का विषय है।