28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला के धक्के से सड़क पर गिरी महिला कॉन्सटेबल, उठकर चप्पल से पीटा, देखें वीडियो

स्कूटी सवार महिला ने सरेराह किया हंगामा, पुलिसकर्मी पकड़ने आई तो दिया धक्का, महिला पुलिसकर्मी ने मारी चप्पल

2 min read
Google source verification
dewas.jpg

देवास. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की आशंका के चलते सरकार और प्रशासन दोनों लगातार ही प्रयासों में जुटी हुई है। लोगों से मास्क पहनने व सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। कई जगहों पर रोको टोको अभियान भी चलाया जा रहा है लेकिन इसके बीच देवास से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर यही कहा जा सकता है कि हम नहीं सुधरेंगे। देवास में बगैर मास्क लगाए चलने वाले लोगों पर प्रशासनिक अमला कार्रवाई कर रहा था इसी दौरान एक स्कूटी सवार महिला ने सरेराह जमकर हंगामा किया। महिला इस कदर भड़क गई कि पहले तो उसने बहस की और जब महिला पुलिसकर्मी उसे पकड़ने आई तो उसे धक्का दे दिया। इसके बाद एक महिला पुलिसकर्मी ने महिला की चप्पल से पिटाई तक कर दी।

मास्क को लेकर रोड पर 'महाभारत'
मास्क को लेकर बीच सड़क पर हुई 'महाभारत' की घटना देवास के सैय्या जी गेट के पास की है जहां मंगलवार को एसडीएम प्रदीप सोनी, नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान सहित पुलिस प्रशासन बगैर मास्क लगाकर निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रहे थे। इसी दौरान एक महिला जो कि बिना मास्क के थी उसे पुलिसकर्मियों ने रोका तो महिला भड़क गई। पहले तो महिला ने एसडीएम सहित अन्य पुलिसकर्मियों से बहस की। महिला ने पुलिसकर्मियों को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि आप लोग अचानक ही क्यों जागते हैं। महिला के बहस करने पर अधिकारियों ने उसे सिटी कोतवाली ले जाने के लिए कहा लेकिन जैसे ही महिला पुलिसकर्मी उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ी तो महिला ने पुलिसकर्मी को धक्का दे दिया जिससे महिला पुलिसकर्मी सड़क पर गिर गई।

यह भी पढ़ें- 30 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता हुआ खाने वाला तेल

महिला पुलिसकर्मी ने चप्पल से पीटा
महिला के महिला पुलिसकर्मी को धक्का देने और महिला पुलिसकर्मी के सड़क पर गिरने से साथी महिलापुलिसकर्मी भड़क गई और फिर दोनों महिला पुलिसकर्मियों ने महिला पर धावा बोल दिया। इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी ने महिला को पीटने के लिए चप्पल तक उतार ली और चप्पल से महिला को पीटा। मास्क को लेकर बीच सड़क पर हुई ये सारी घटना मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल में कैद की है और अब ये वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है। हंगामा करने वाली महिला का नाम जागृति माधवानी बताया जा रहा है।

देखें वीडियो-