
five year old child missing. औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत ढांचा भवन क्षेत्र से मंगलवार को एक पांच साल का बच्चा अचानक लापता हो गया। मामले में परिजन ने एक महिला व युवक द्वारा बच्चे को ले जाने की बात कही है। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अलग-अलग थानों की 10 टीमें बनाकर जांच की जा रही है। देर रात तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा।
जानकारी के अनुसार ढांचाभवन निवासी सफीका औद्योगिक क्षेत्र की एक सोयाबीन कंपनी में काम करती है। मंगलवार को वह काम पर गई थी और दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। इसके बाद शाम को बच्चा अरशान अचानक लापता हो गया। सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच की। इस दौरान महिला ने बताया कि उसके बड़े बेटे का कहना है कि लाल रंग की साड़ी पहने एक महिला अरशान को ले गई है। उसके साथ एक युवक भी था।
प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस सक्रिय हुई और आसपास जांच की। इस दौरान सीएसपी दिशेष अग्रवाल व कोतवाली टीआई भी मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी चेक किए। सीएसपी ने पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं सफीका की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात महिला व युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। देर रात तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला था। सीएसपी अग्रवाल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। औद्योगिक, नाहर दरवाजा व कोतवाली पुलिस की अलग-अलग 10 टीमें बनाई गई है।
Updated on:
10 Jan 2024 08:33 am
Published on:
10 Jan 2024 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
