
युवती का गरबा रास, बुलेट पर खड़े होकर दोनों हाथों से लहराई तलवारें, देखें वीडियो
देवास के राधा गंज स्थित युवा क्लब नव दुर्गा उत्सव समिति में आयुषी चौहान द्वारा बुलेट के ऊपर माता रानी के दरबार में रास गरबा की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस संबंध में बुधवार को जितेंद्र सिंह गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि, आयुषी ने बुलेट के ऊपर तलवार से जो रास गरबा किया, उसकी जगह-जगह प्रशंसा हो रही है। वहीं, गरबा करते हुए उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
Published on:
13 Oct 2021 04:26 pm

बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
