देवास. पति सुनील की कुंडली में बिटिया के पैदा होने का योग नहीं लिखा है, इसलिए बहू कविता को हुई बेटी सुनील की न होकर, नाजायज औलाद है। इस ताने ने कविता को बुरी तरह से अवसाद में धकेल दिया था। जब उसके सामने कोई रास्ता नहीं बचा, तो उसने बेटी के साथ खुदकुशी करने का फैसला ले लिया। विवाह होने के नौवें महीने में डिलेवरी होने से कविता के ससुराल वालों को अवैध संबंधों के तानों से तंग आकर अक्टूबर 2009 में 18 दिन की बेटी के साथ कुएं में कूद गई थी।