23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहकारी कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, इस जिले का कार्य हुआ ठप

Indefinite strike of cooperative employees: मध्य प्रदेश के देवास में सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल को शुरू कर दिया है। इससे जिलेभर में सारा सहकारी संस्थाओं से संबंधित काम प्रभावित हो रहा है।

2 min read
Google source verification

देवास

image

Akash Dewani

Mar 06, 2025

Indefinite strike of cooperative employees begins in dewas madhya pradesh

Indefinite strike of cooperative employees: मध्य प्रदेश के देवास में सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ ने अपनी लंबित मांगों के समर्थन में 5 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल के पहले दिन जिलेभर में सहकारी संस्थाओं से जुड़े सभी कार्य ठप रहे, जिससे किसान, उपभोक्ता और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा।

सहकारी समितियां और राशन वितरण केंद्र प्रभावित

महासंघ के जिलाध्यक्ष जवालसिंह सेंधव ने बताया कि जिले की 127 सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों ने काम बंद, कलम बंद और ताला बंद आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए धरना स्थल पर शासन-प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। हड़ताल के कारण जिले की समस्त सहकारी समितियां और राशन वितरण केंद्र प्रभावित हुए।

नगर के मंडी प्रांगण ब्रांच देवास में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदर सिंह गौड़ के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। वहीं, सोनकच्छ ब्रांच के कर्मचारी जिला सहकारी बैंक शाखा के सामने धरने पर बैठे और नारेबाजी की। इस दौरान कर्मचारी संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला, संगठन जिला सचिव बहादुर सिंह भाटी, संगठन जिला कमेटी के सदस्य धर्मेन्द्र सिंह चौबारा सहित ब्रांच अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े - महिला दिवस पर गुलाबी फूलों से सजेगा पशुपतिनाथ मंदिर, होगी विशेष आरती

वेतन वृद्धि न मिलने पर कर्मचारियों में आक्रोश

रतनपुर/पीपरी क्षेत्र में भी सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि न मिलने के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार द्वारा तय वेतन वृद्धि अब तक लागू नहीं की गई है, जिससे वे आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। उन्होंने कई बार अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाया, लेकिन उनकी समस्याओं की अनदेखी की गई। संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी वेतन वृद्धि की मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। हड़ताल के चलते सरकारी कार्य प्रभावित हो रहे हैं, जिससे आम जनता को भी परेशानी उठानी पड़ रही है।