20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर-बुदनी नई रेल लाइन जमीन अधिग्रहण का विरोध, जमकर हुई झूमाझटकी

Indore-Budni New Rail Line: इंदौर-बुधनी रेलवे परियोजना के लिए होना है अधिग्रहण, कन्नौद क्षेत्र के 8 गांवों के किसान कर रहे विरोध...।

2 min read
Google source verification
dewas

इंदौर-बुदनी नई रेल लाइन जमीन अधिग्रहण का विरोध। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Indore-Budni New Rail Line: मध्यप्रदेश में इंदौर-बुदनी नई रेल लाइन के लिए हो रहे जमीन अधिग्रहण का देवास जिले में विरोध हो रहा है। देवास जिले के कन्नौद क्षेत्र के कलवार गांव से धनतालाब घाट तक 8 गांवों के किसानों की जमीन इसके लिए अधिग्रहित की जानी है जिसके विरोध में किसान उतर आए हैं और मंगलवार को जब अधिग्रहण के लिए प्रशासनिक अमला पहुंचा तो किसानों ने जमकर विरोध भी किया। इस दौरान जमकर झूमाझटकी भी हुई है।

देखें वीडियो-

जमीन अधिग्रहण का विरोध, हुई झूमाझटकी


मंगलवार को राजस्व अमला अपर कलेक्टर बिहारी सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के बिजवाड़ पहुंचा। इस दौरान भारी पुलिसबल भी मौजूद रहा लेकिन किसानों ने जमकर विरोध किया। किसानों ने जहां धरना दे दिया वहीं महिलाएं जेसीबी के सामने लेट गईं। महिला पुलिसकर्मियों के साथ महिलाओं की झड़प भी हुई। ऐसे में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर अलग-अलग थानों पर ले जाया गया। उधर सख्ती के बाद जेसीबी से खुदाई का कार्य शुरू भी किया गया लेकिन जब मामला केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचा तो उनके हस्तक्षेप के बाद कार्रवाई रोक दी गई और अमला लौट गया। कलेक्टर ऋतुराज सिंह का कहना है कि फिलहाल अधिग्रहण की कार्रवाई स्थगित की गई है। आगामी निर्देशों के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बड़ा खुलासा..सोनम ने राजा को मारने का सिग्नल दिया और जैसे ही खून देखा तो…

इंदौर-बुदनी रेल लाइन जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे 8 गांवों के किसान


इंदौर-बुदनी नई रेल लाइन के लिए हो रहे जमीन अधिग्रहण का किसानों द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है। किसान योजना का एलाइनमेंट बदलने या मेट्रो की तरह लाइन बिछाने सहित बाजार दर से मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर पूर्व में खातेगांव विधायक आशीष शर्मा के नेतृत्व में केंद्रीय कृषि मंत्री ​शिवराजसिंह चौहान के साथ केंद्रीय रेल मंत्री से मिल चुके हैं लेकिन उनकी मांगों का फिलहाल निराकरण नहीं हो सका है।

यह भी पढ़ें- एक्सप्रेस-वे मनोहर धाकड़ अश्लील कांड में एक और बड़ा खुलासा…