
MP Election 2023 Result Live Update: मप्र में विधान सभा चुनाव परिणाम के रुझान आना शुरू हो गए हैं। खातेगांव विधान सभा सीट पर बीजेपी के आशीष शर्मा आगे रहे हैं। प्रदेश की खातेगांव विधानसभा सीट पर 81.28 फीसदी मतदान हुआ है। खातेगांव विधानसभा सीट मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है। यहां 2018 में बीजेपी ने जीत का सेहरा पहना था। देवास जिले की खातेगांव विधानसभा सीट पर 2018 में खातेगांव में कुल 42 फीसदी वोट पड़े। 2018 में बीजेपी से आशीष शर्मा ने कांग्रेस के ओम पटेल को 7 वोटों के मार्जिन से हराया था। वहीं इस बार एक बार फिर दोनों ही प्रत्याशी आमने-सामने हैं। इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं बीजेपी नेता रमाकांत भार्गव उन्होंने कांग्रेस के शैलेंद्र पटेल को 503084 से हराया था।
कितने वोट
उज्जैन मंडल के देवास जिले में पडऩे वाली खातेगांव विधानसभा सीट पर 2018 के चुनाव पर नजर डालें तो यहां पर 11 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन मुकाबला त्रिकोणीय था। बीजेपी, कांग्रेस और गोंडवाणा गणतंत्र पार्टी के बीच टक्कर का मुकाबला था। बीजेपी के आशीष गोविंद शर्मा को 71,984 वोट मिले तो, कांग्रेस के ओम पटेल के खाते में 64,212 वोट आए। जबकि गोंडवाणा गणतंत्र पार्टी के मोहन पटेल को 19,004 वोट मिले थे। कड़े मुकाबले में बीजेपी के आशीर्ष शर्मा ने 7,772 मतों के अंतर से जीत दर्ज कराई थी।
राजनीतिक इतिहास
खातेगांव विधानसभा सीट के 90 के दशक के बाद के इतिहास के पन्ने पलटें तो खातेगांव विधान सभा सीट पर बीजेपी का जबर्दस्त दबदबा रहा है। 1990 के चुनाव में बीजेपी ने जीत का सेहरा पहना। 1993 के चुनाव में कांग्रेस जीती। हालांकि कांग्रेस के लिए इस सीट पर यह आखिरी जीत साबित हुई तब के बाद अब तक कांग्रेस को 30 साल से अपनी पहली जीत का इंतजार है। 1998 के चुनाव में बीजेपी से बृजमोहन जीते थे। 2003 के चुनाव में भी वही जीते। चुनावी जीत की हैट्रिक बनाते हुए बृजमोहन धूत ने 2008 में एक बार फिर जीत का सेहरा अपने सिर बांधा। हालांकि 2013 के चुनाव में बीजेपी ने आशीष गोविंद शर्मा को टिकट दिया और फिर आशीष गोविंद भी जीते। 2018 का चुनाव भी आशीष गोविंद ने ही जीता। x
यहां देखें MP Election 2023 Live Update : https://www.facebook.com/Patrikamadhyapradesh/videos/1083569552651432
राजनीतिक इतिहास
खातेगांव विधानसभा सीट के 90 के दशक के बाद के इतिहास के पन्ने पलटें तो खातेगांव विधान सभा सीट पर बीजेपी का जबर्दस्त दबदबा रहा है। 1990 के चुनाव में बीजेपी ने जीत का सेहरा पहना। 1993 के चुनाव में कांग्रेस जीती। हालांकि कांग्रेस के लिए इस सीट पर यह आखिरी जीत साबित हुई तब के बाद अब तक कांग्रेस को 30 साल से अपनी पहली जीत का इंतजार है।
- 1998 के चुनाव में बीजेपी से बृजमोहन जीते थे।
- 2003 के चुनाव में भी वही जीते। चुनावी जीत की हैट्रिक बनाते हुए बृजमोहन धूत ने 2008 में एक बार फिर जीत का सेहरा अपने सिर बांधा।
- हालांकि 2013 के चुनाव में बीजेपी ने आशीष गोविंद शर्मा को टिकट दिया और फिर आशीष गोविंद भी जीते।
- 2018 का चुनाव भी आशीष गोविंद ने ही जीता।
Updated on:
03 Dec 2023 11:33 am
Published on:
31 Oct 2023 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
