देवास में कई स्थानों से मैगी के सैंपल लिए थे। इसमें छह तरह के सैंपल लिए गए, जिसमें मैगी के तीन प्रकार के सैंपल शामिल थे। इसमें दो मिनट मसाला मैगी का सैंपल फेल आया है। इसमें पैकेजिंग नियमों का पालन नहीं किया गया, साथ लेवलिंग भी दुरुस्त नहीं थी। इसके अलावा यप्पी, चिंग सीके्रट मसाला, चिंग हक्का नूडल्स भी मिस ब्रांड पाए गए हैं। सभी संबंधित व्यापारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। एक महीने का उन्हें समय दिया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन प्रभारी अधिकारी निर्मला सोमकुंवर ने बताया हमने सभी व्यापारियों को नोटिस जारी किया है। उन्हें एक महीने का समय दिया गया है। वह अपना जवाब पेश करेंगे। इसके बाद चालान पेश किया जाएगा।