15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जांच: मैगी व नूडल्स के मिस ब्रांडेड है सैंपल, नोटिस जारी

जून में खाद्य एवं औषधि विभाग ने की थी सैंपलिंग, नोटिस का एक माह में देना है जवाब

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh

Feb 11, 2016

termination notice

termination notice

देवास. राज्य खाद्य लैब की जांच में मैगी व यप्पी नूडल्स मिस ब्रांडेड पाए गए हैं। जून में देशभर में मैगी व नूडल्स पर हुए हंगामे के बाद मप्र सरकार ने भी मैगी पर प्रतिबंध लगा दिया और जिले में ताबड़तोड़ मैगी की सैंपलिंग की गई थी।

देवास में कई स्थानों से मैगी के सैंपल लिए थे। इसमें छह तरह के सैंपल लिए गए, जिसमें मैगी के तीन प्रकार के सैंपल शामिल थे। इसमें दो मिनट मसाला मैगी का सैंपल फेल आया है। इसमें पैकेजिंग नियमों का पालन नहीं किया गया, साथ लेवलिंग भी दुरुस्त नहीं थी। इसके अलावा यप्पी, चिंग सीके्रट मसाला, चिंग हक्का नूडल्स भी मिस ब्रांड पाए गए हैं। सभी संबंधित व्यापारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। एक महीने का उन्हें समय दिया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन प्रभारी अधिकारी निर्मला सोमकुंवर ने बताया हमने सभी व्यापारियों को नोटिस जारी किया है। उन्हें एक महीने का समय दिया गया है। वह अपना जवाब पेश करेंगे। इसके बाद चालान पेश किया जाएगा।

छह दवाओं के सैंपल लिए
ड्रग इंस्पेक्टर कमल अहिरवार ने शहर के दो मेडिकल स्टोर से छह दवाओं के सैंपल लिए गए। इसमें खांसी, बुखार व दर्द की दवाएं हैं। इसमें बुखार व दर्द के पैरासिटामोल डायक्लो, कफ सीरप एल्कॉक और एंटी इन्फ्लेमैबल थैलेक्सान दवाएं शामिल हैं। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया हर्ष मेडिकल व सेवा मेडिकल स्टोर से दवाओं के सैंपल लिए गए। शिकायत होने पर जांच व सैंपलिंग करते ही हैं, लेकिन रूटीन में भी दवाओं की सैंपलिंग होती रहती है।

ये भी पढ़ें

image