21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभी अभी- शव निकालने नदी में कूदे टीआई खुद डूबे, मौत

शव निकालने के लिए जामनेर नदी में कूदे नेमावर टीआई की डूबने से मौत

2 min read
Google source verification
nemawar.jpg

देवास. देवास से बड़ी खबर सामने आई है जहां नदी में डूबने से एक थाना प्रभारी की मौत हो गई। घटना जिले के अंतिम छोर पर बसे नेमावर थाना क्षेत्र की है जहां जामनेर नदी में डूबने से नेमावर टीआई राजाराम वास्कले की मौत हो गई है। टीआई वास्कले को नदी से निकालकर उनके साथी गंभीर हालत में नेमावर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे थे जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हरदा रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

शव निकालने नदी में कूदे

बताया गया है कि जामनेर नदी में एक शव बहता दिखने की सूचना मिलने पर उसे निकालने के लिए नेमावर थाने के टीआई राजाराम वास्कले रविवार दोपहर नदी पर पहुंचे थे। उन्होंने शव को पकड़ने के लिए नदी में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि उन्होंने शव को पकड़ भी लिया था लेकिन पानी गहरा व बहाव तेज होने से वह डूब गए। आस-पास मौजूद जवानों व स्थानीय तैराको की मदद से उनको निकाला गया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेमावर पहुंचाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार करके गंभीर हालत में हरदा रेफर कर दिया गया। हरदा के निजी अस्पताल में उनको बचाने के काफी प्रयास किए गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- Video : घर में निकली सांपों की फौज, एक-एक कर पकड़ाए 16 सांप

कुछ दिनों पहले बने थे बेटी के पिता

बताया जा रहा है वास्कले मूल रूप से बड़वानी जिले के रहने वाले थे। देवास जिले में वह कई साल से पदस्थ थे और अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तैनात रह चुके थे। नेमावर के पहले उनको उदयनगर थाने की जिम्मेदारी मिली हुई थी। परिवार में उनकी पत्नी व एक बेटा है इसके साथ ही ये भी पता चला है कि कुछ दिनों पहले ही टीआई राजाराम वास्कले एक बेटी के भी पिता बने थे। परिवार के सदस्यों को जब उनकी मौत की खबर लगी तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। टीआई वास्कले की मौत से जिले के पुलिस महकमे में शोक का माहौल है।

देखें वीडियो- स्कूल में बच्चों के बैग को तकिया बनाकर सोते मास्टर जी कैमरे में कैद