
मध्यप्रदेश में अधिकारी-कर्मचारी किस हद तक लापरवाह है इसका अंदेशा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से लगाया जा सकता है। वीडियो में एक एएनएम (ANM) अस्पताल में ही बैठकर मेकअप कराती नजर आ रही हैं। वीडियो देवास जिले का बताया जा रहा है हालांकि ये बात भी सामने आई है कि वीडियो काफी पुराना है जो अब वायरल हो रहा है। इधर वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और मेकअप कराने वाली एएनएम को नोटिस जारी किया गया है।
ऑफिस को बना डाला ब्यूटी पार्लर
जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है वो देवास जिले के ग्राम शुकल्या क्षिप्रा के उप स्वास्थ्य केंद्र का है। वीडियो में ऑफिस में बैठकर मैकअप कराने वाली एएनएम मैडम का नाम नीलम परमार है जो कि ऑफिस में ड्यूटी के दौरान ही सजना संवरना करा रही हैं और ऑफिस को ही ब्यूटी पार्लर बना दिया है। आप वायरल वीडियो में पूरा माजरा देख सकते हैं। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो देवास सीएमएचओ विष्णुलता उईके ने एएनएम नीलम परमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है साथ ही उन्हें उप स्वास्थ्य केंद्र से हटाकर लोहार पिपलिया भेज दिया है।
वायरल वीडियो पर एएनएम की सफाई
वीडियो में मेकअप कराती दिख रहीं एएनएम नीलम परमार ने भी इस मामले पर अपनी सफाई दी है। नीलम ने बताया है कि ये वीडियो करवाचौथ के दिन का है। तब काम करने के बाद जो समय बचा था उसमें वो डाय करवा रही थीं और भविष्य में कभी भी इस तरह की गलती नहीं होगी।
Published on:
25 Jan 2024 10:18 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
