
भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रावण का रोड शो
एमपी के देवास में भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रावण का रोड शो हुआ। यहां भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी की संविधान बचाओ, सत्ता परिवर्तन यात्रा पहुंची जिसमें भीम आर्मी संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. चंद्रशेखर आजाद रावण भी शामिल हुए। रोड शो में बड़ी संख्या में युवा और कार्यकर्ता शामिल हुए। रविवार को खातेगांव में पार्टी की जनसभा भी आयोजित की गई है जिसे चंद्रशेखर रावण संबोधित करेंगे।
संगठन कार्यालय का उद्घाटन कर पुन: रोड शो के माध्यम से बस स्टेण्ड, भोपाल चौराहे से भोपाल बाईपास पर पहुंचेंगे जहां रोड शो का समापन - चंद्रशेखर आजाद रावण यात्रा का रोड शो रसलपुर बाईपास से प्रारंभ हुआ। रोड शो एबी रोड से होते उज्जैन चौराहा पहुंचा जहां स्थित डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर रावण ने माल्यार्पण किया। इसके बाद वे स्टेशन रोड होते हुए नूतन नगर अंबेडकर पार्क की ओर निकले। यहां पार्टी एवं संगठन कार्यालय का उद्घाटन कर पुन: रोड शो के माध्यम से बस स्टेण्ड, भोपाल चौराहे से भोपाल बाईपास पर पहुंचेंगे जहां रोड शो का समापन होगा।
जिलाध्यक्ष एड. हीरो सोलंकी ने बताया कि रोड शो के बाद चंद्रशेखर आजाद रावण अपने काफिले के साथ खातेगांव पहुंचेंगे- चंद्रशेखर आजाद रावण के रोड शो के दौरान शहर में बड़ी संख्या में समर्थक एवं कार्यकर्ता नजर आए। आसपास के युवा भी इस आयोजन में शामिल हुए। जिलाध्यक्ष एड. हीरो सोलंकी ने बताया कि रोड शो के बाद चंद्रशेखर आजाद रावण अपने काफिले के साथ खातेगांव पहुंचेंगे। यहां वे संविधान बचाओ एवं सत्ता परिवर्तन यात्रा के अंतर्गत आयोजित की जनसभा को संबोधित करेंगे।
Published on:
10 Sept 2023 11:44 am

बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
