दरअसल, उज्जैन से इंदौर बायपास तक डबल लेन होने से दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है। यहां पर भारी वाहनों का अच्छा खासा दबाव था। साथ ही कई बार जाम की स्थिति बनती रही है। ऐसे में इसे सिक्स लेन करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी, इसलिए इसे सिक्स लेन किया जा रहा है। सिक्स लेन बन जाने के बाद यहां पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा। साथ ही एबी रोड का प्रेशर भी डायवर्ट हो जाएगा।