31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sonkatch Assembly Election Result : सोनकच्छ विधानसभा सीट पर बीजेपी के राजेश सोनकर की बड़ी जीत, कांग्रेस हारी

Sonkatch Assembly Election Result : मप्र में विधान सभा चुनाव परिणाम आ चुके हैं। सोनकच्छ विधानसभा सीट पर बीजेपी के डॉ. राजेश सोनकर ने जीत का सेहरा पहना। राजेश सोनकर ने कांग्रेस के सज्जन सिंह वर्मा को 25437 मतों के भारी अंतर से हराया। प्रदेश की सोनकच्छ विधानसभा सीट पर 84.93 फीसदी मतदान हुआ।

2 min read
Google source verification
sonkatch_vidhan_sabha_seat.jpg

Sonkatch Assembly Election Result : मप्र में विधान सभा चुनाव परिणाम आ चुके हैं। सोनकच्छ विधानसभा सीट पर बीजेपी के डॉ. राजेश सोनकर ने जीत का सेहरा पहना। राजेश सोनकर ने कांग्रेस के सज्जन सिंह वर्मा को 25437 मतों के भारी अंतर से हराया। प्रदेश की सोनकच्छ विधानसभा सीट पर 84.93 फीसदी मतदान हुआ। प्रदेश की सोनकच्छ विधान सभा सीट पर प्रदेश की प्रमुख पार्टियों बीजेपी ने राजेश सोनकर पर भरोसा दिखाया तो कांग्रेस ने एक बार फिर सज्जन सिंह वर्मा पर दांव खेला था। आपको बता दें कि राज्य के मालवा क्षेत्र में स्थित देवास जिले की सोनकच्छ विधान सभा सीट एक आरक्षित सीट है। यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।

वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में या कहें कि पिछले चुनावों में इस विधानसभा सीट पर कुल 210435 मतदाता थे। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार सज्जन सिंह वर्मा को 86396 वोट देकर अपना विधायक चुना था। जबकि बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र फूलचंद वर्मा को 76578 मतदाताओं का ही सहारा रहा और उन्हें 9818 वोटों से चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में सोनकच्छ विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र फूलचंद वर्मा ने जीत का सेहरा पहना था। उन्हें 72644 मतदाताओं का साथ मिला था। विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अर्जुन वर्मा को 70764 वोट मिल पाए थे। यानी उन्हें 1880 वोटों के अंतर के साथ हार का सामना करना पड़ा था।

यहां देखें MP Election 2023 Live Update :https://www.facebook.com/Patrikamadhyapradesh/videos/1083569552651432

इससे पहले विधानसभा चुनाव 2008 में सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सज्जन सिंह वर्मा को कुल 54787 वोट हासिल हुए थे। वे विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी फूलचंद वर्मा को 54596 वोट ही मिले थे। वे 191 वोटों के अंतर से चुनाव हारे थे।

सीट का जातीगत समीकरण

सोनकच्छ विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के रिजर्व है। इस सीट पर करीब 40 फीसदी अनुसूचित वर्ग के लोग रहते हैं। एससी के बाद यहां ठाकुर समुदाय के वोटर्स हैं, जिनकी संख्या 30 फीसदी है। जिसमें से कांग्रेस ने अधिकांश पर कब्जा कर रखा है। वहीं करीब 42 हजार सेंधव समाज, 40 हजार के करीब राजपूत समाज और खाती समाज के वोट हैं।

सोनकच्छ सीट पर कितने मतदाता

- कुल मतदाता- 2,05,398

- महिला मतदाता - 98,371

- पुरुष मतदाता - 1,07,024

ये भी पढें:MP Election 2023: शाजापुर की इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच दिलचस्प मुकाबला