16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेहरी के वक्त पड़ोसी ने मोबाइल पर बताया कि आपके घर में….

-एक ता नगर स्थित सूने मकान में चोरों का धावा, दो जुलाई से बाहर गया था परिवार -सोमवार सुबह पड़ोसियों ने देखा तो फोन करके बताया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh

Jul 05, 2016

Dewas photo

Dewas photo

देवास. इटावा क्षेत्र के एकतानगर में एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोला। दरवाजे का कुछ हिस्सा काटकर नकूचा अलग किया, ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी में रखे 1.60 लाख रुपए नकद सहित सोने-चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर दिए। सूचना मिलने पर मकान मालिक पहुंचे और बाद में सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी गई।
जानकारी के मुताबिक अब्दुल हनीफ खान मकान में ताला लगाकर परिवार सहित अपने पैतृक गांव कुरावर 2 जुलाई को गए थे। सोमवार सुबह करीब 4 बजे सेहरी के लिए उठे पड़ोसियों ने हनीफ के मकान का दरवाजा खुला देखा। अंदर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद मोबाइल पर हनीफ को सूचित किया गया। हनीफ कुरावर से घर पहुंचे। अलमारी के अंदर से 1.60 लाख रुपए सहित सोने की अंगूठी, हार, चूड़ी, पेंडल, चांदी का नेकलेस आदि जेवर चोरी हो गए।मामले में सिविल लाइन पुलिस जांच कर रही है।
किराना दुकान का शटर उचकाया
उधर उज्जैन रोड पर पुलिस चौकी के सामने ही चोरों ने एक किराना दुकान का शटर उचका दिया। हालांकि अंदर प्रवेश नहीं कर सके, जिससे वारदात होते-होते बच गई।
दो गैस टंकियां चुराई
इटावा में ही उज्जैन रोड पर एक मुर्गा-मुर्गी की दुकान पर भी चोर पहुंचे। यहां से दो गैस टंकी सहित अन्य सामान चुरा ले गए।

ये भी पढ़ें

image