19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवास में जन्माष्टमी जुलूस में अपनी ही बंदूक से जान गंवा बैठा युवक

एमपी के देवास में दर्दनाक हादसा हुआ। श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में लगा एक युवक अपनी जान गंवा बैठा। पूरा इलाका जन्माष्टमी के रंग में रंगा था, त्योहार पर सभी लोग हर्षोल्लास में थे लेकिन तभी एक हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और जन्माष्टमी उत्सव पर मातम का साया पसर गया।

less than 1 minute read
Google source verification
narendra.png

एमपी के देवास में दर्दनाक हादसा

एमपी के देवास में दर्दनाक हादसा हुआ। श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में लगा एक युवक अपनी जान गंवा बैठा। पूरा इलाका जन्माष्टमी के रंग में रंगा था, त्योहार पर सभी लोग हर्षोल्लास में थे लेकिन तभी एक हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और जन्माष्टमी उत्सव पर मातम का साया पसर गया।

देवास में श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मना रहे लेोग इस हादसे के बाद गमजदा हो गए। युवक की जान अपनी ही बंदूक से निकली गोली से चली गई। युवक महज 24 साल का था। युवक की मौत होते ही इलाके के लोग दुखी हो उठे।

पुलिस ने बताया कि विश्राम बाग निवासी जीवन यादव के बेटे नरेंद्र यादव के साथ ये हादसा हुआ। नरेंद्र यादव जन्माष्टमी के जुलूस में शामिल हुआ था और खूब मस्ती में था तभी उसकी एक लापरवाही भारी पड़ गई। उसकी बंदूक चल गई जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। बंदूक चलते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। नरेंद्र को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

परिजनों ने बताया कि 24 वर्ष का नरेंद्र सोनकच्छ में जन्माष्टमी के जुलूस में गया था। जुलूस में वह छर्रे वाली बंदूक चला रहा था जिसमें सुतली बम का बारूद भरा हुआ था। अचानक बंदूक उल्टी चल गई जिसमें नरेंद्र बुरी तरह घायल हो गया। कुछ लोगों ने बताया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। हालांकि उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका।

मृतक नरेंद्र के शव को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। यहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।