25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारी बारिश में ट्रैक्टर से गांव का दौरा करने पहुंचे शिवराज सिंह, बोले- जिन अधिकारियों ने गड़बड़ की छोड़ेगें नहीं…

Shivraj Singh Chouhan: बारिश के बीच ट्रेक्टर से गांव पहुंचे केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कीचड़ से भरे रास्तों पर पैदल चलकर पीड़ित आदिवासियों के घरों का निरीक्षण किया...।

2 min read
Google source verification
shivraj singh chouhan

बारिश में ट्रेक्टर से गांव का दौरान करने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Shivraj Singh Chouhan: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और वर्तमान में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का शनिवार को एक बार फिर मध्यप्रदेश में अलग अंदाज देखने को मिला। शनिवार को शिवराज सिंह चौहान भारी बारिश के बीच ट्रेक्टर पर बैठकर अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा में आने वाले देवास जिले के सिवनी खुर्द गांव पहुंचे जहां उन्होंने भारी बारिश और कीचड़ से सने रास्तों पर पैदल चलकर आदिवासी परिवारों के घरों का निरीक्षण किया और घरों में हुए नुकसान का जायजा लिया।

देखें वीडियो-

पीड़ितों से जाना हाल, खेत में लगाई पंचायत


भारी बारिश के बीच ट्रेक्टर पर बैठकर गांव पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने पहले तो घरों में हुए नुकसान का जायजा लिया और पीड़ितों से बातचीत कर उनका हाल जाना। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान को अस्थाई बनाए गए घरों में आदिवासी बहनों ने बड़े प्रेम से भोजन कराया जिसकी शिवराज सिंह चौहान ने तारीफ की। गांव में शिवराज सिंह चौहान ने बारिश के बीच खेत में बनाए गए पंडाल में पंचायत लगाई जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- ग्राहक बनकर किताबें खरीदने पहुंचीं एसडीएम मैडम फिर सामने आया ‘खेला’…


'कुछ अधिकारियों ने गड़बड़ी की छोड़ेगें नहीं'


खेत में लोगों को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं सांसद या मंत्री के रूप में नहीं आपके सेवक के रूप में आपका दर्द बांटने आया हूं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार संवेदनशील है और आदिवासियों के साथ है और गरीब कल्याण हमारा लक्ष्य है। हमारी सरकारी किसी भी आदिवासी के साथ अन्याय नहीं होने देगी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुछ अधिकारियों ने ये गड़बड़ी कर अमानवीय कार्य किया है, उन्होंने सरकार की छवि खराब करने की कोशिश की है उन्हें छोड़ेगें नहीं। शिवराज सिंह ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव से उन्होंने बात की है आदिवासियों का जो नुकसान हुआ है उसका सर्वे कर भरपाई की जाएगी और तात्कालिक जो सहायता होगी वो दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- एमपी के इन दो शहरों के बीच बनेगा नया फोरलेन रोड, जल्द होगा जमीन अधिग्रहण