29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुनियादी सुविधाओं की तंगी से 120 परिवारों ने किया प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट जाकर किए ये मांगे

Chhattisgarh News : धमतरी. श्यामतराई स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी में रहने वाले 120 परिवारों को बुनियादी सुविधाओं के लिए जुझना पड़ रहा है।

2 min read
Google source verification
बुनियादी सुविधाओं की तंगी से 120 परिवारों ने किया प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट जाकर किए ये मांगे

बुनियादी सुविधाओं की तंगी से 120 परिवारों ने किया प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट जाकर किए ये मांगे

Chhattisgarh News : धमतरी. श्यामतराई स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी में रहने वाले 120 परिवारों को बुनियादी सुविधाओं के लिए जुझना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में यहां लोगों को पानी, बिजली और सफाई जैसी समस्याओं से जुझना पड़ रहा है। वार्डवासियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर समस्याओं से छुटकारा दिलाने की मांग की है।

यह भी पढ़े : हत्यारिन बनी मां ! अपने ही 2 मासूम बेटों का गला घोंटकर ली जान, बाथरूम में छिपाई लाश, बड़ी बेटी ने किया खुलासा

गुरूवार को शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे डिपोपारा हाउसिंग बोर्ड के रहवासियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की ओर से यहां निर्मित कालोनी में 120 परिवार निवासरत है। महिला सुनीता चौबे, माया भारद्वाज, जयंत साहू, पुरन लाल, वीणा ने बताया कि कालोनी में जो पाइप लाइन बिछाई गई है, वह 20 साल पुराना हो गया है। उचित देखरेख के अभाव में जगह-जगह इसमें लीकेज आ गई है। इससे पीने के पानी में सीवरेज का बदबूदार गंदा पानी एवं कीड़े भी आ रहा है। इसके चलते कालोनीवासी उल्टी-दस्त से बीमार हो रहे है।


यह भी पढ़े : भाजपा पार्षद के घर चोरों ने बोला धावा, लाखों के नकदी-गहने लेकर हुए फरार, CCTV फुटेज में दिखी काली करतूत

फुलबासन ध्रुव, लक्ष्मी बाई ने बताया कि कालोनी में आए दिन पानी सप्लाई बंद रहता है। इससे निस्तारी की समस्या बनी रहती है। साफ-सफाई नियमित रूप से नहीं होता। इससे बारिश का पानी सेप्टिक टैंक एवं घरों में भर जाता है। घरों का सीवरेज चोक हो जाता है। यही नहीं स्ट्रीट लाईट एक-एक माह तक खराब रहता है। शिकायतों के बाद भी हाउसिंग बोर्ड प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होती। उनकी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद अधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़े : Atmanand School : शिक्षा मंदिर में हो रहा भ्रष्टाचार, एडमिशन के लिए प्रिंसिपल ने लिया घुस, शिकायत के बाद हुआ ट्रांसफर


सांप-बिच्छु का रहता है डर

सोहन लाल, कामिनी साहू ने बताया कि बारिश का चौमासा कालोनी वासियों के लिए भारी पड़ जाता है। पास में ही वन विभाग का डिपो हैं, जहां से आए दिन सांप-बिच्छु निकल आते हैं। इससे कालोनी वासियों में भय बना रहता है। उन्होंने कलेक्टर से यहां पानी, बिजली के साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था कराने की मांग की है।