script120 families protested due to lack of basic facilities | बुनियादी सुविधाओं की तंगी से 120 परिवारों ने किया प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट जाकर किए ये मांगे | Patrika News

बुनियादी सुविधाओं की तंगी से 120 परिवारों ने किया प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट जाकर किए ये मांगे

locationधमतरीPublished: Jul 27, 2023 06:04:00 pm

Submitted by:

Kanakdurga jha

Chhattisgarh News : धमतरी. श्यामतराई स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी में रहने वाले 120 परिवारों को बुनियादी सुविधाओं के लिए जुझना पड़ रहा है।

बुनियादी सुविधाओं की तंगी से 120 परिवारों ने किया प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट जाकर किए ये मांगे
बुनियादी सुविधाओं की तंगी से 120 परिवारों ने किया प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट जाकर किए ये मांगे
Chhattisgarh News : धमतरी. श्यामतराई स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी में रहने वाले 120 परिवारों को बुनियादी सुविधाओं के लिए जुझना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में यहां लोगों को पानी, बिजली और सफाई जैसी समस्याओं से जुझना पड़ रहा है। वार्डवासियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर समस्याओं से छुटकारा दिलाने की मांग की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.