7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिप्टो कैरेंसी में डूबा लोगों का 4 करोड़, अधिकांश शिक्षक हुए ऐसे शिकार

Dhamtari News: क्रिप्टो कैरेंसी में राशि जमा करने के बाद इंवेस्ट के रूप में हर सप्ताह एक निश्चित राशि मिलने की बात कहीं गई थी, लेकिन यह राशि नहीं आई।  

2 min read
Google source verification
4 crore people drowned in crypto currency,  teachers became  victims

लोगों का डूबा 4 करोड़

Chhattisgarh News: धमतरी। क्रिप्टो कैरेंसी में इंवेस्ट के नाम पर धमतरी में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। जिले में करीब 5 सौ निवेशकों ने अपनी गाढ़ी कमाई की राशि को लंदन की एक कंपनी के नाम से जमा कराया है, लेकिन कंपनी के खाते में यह राशि जमा ही नहीं हुई है। इस तरह करीब 4 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई है।

सोमवार को शिकायत लेकर एसपी प्रशांत ठाकुर के पास पहुंचे क्रिप्टो कैरेंसी के निवेशक जागेन्द्र साहू, लोकेश्वर साहू, भूपेन्द्र साहू, भूपेश चौधरी, भुजेन्द्र साहू, नरेन्द्र साहू ने बताया कि वर्ष-2021 में यहां क्रिप्टो कैरेंसी के नाम बिग बिट बुल को लंदन की कंपनी बताकर कर्मचारी (crypto currency) भवन स्थित एक कम्प्यूटर संचालक ने लोगों से राशि जमा करा लिया। चूंकि वह कम्प्यूटर संचालक धमतरी का रहने वाला है। एक-दूसरे से परिचित होने के कारण झांसे में आसानी से ले लिया। उनकी बातों में आकर लोगों ने राशि जमा करा दिया। किसी ने 40 हजार तो किसी ने 80 हजार जमा कराया।

यह भी पढ़े: इस तरह से शासकीय कर्मचारी ने लगाया लाखों रुपए का चूना, पुलिस ने किया गिरफ्तार

राशि नहीं मिलने पर ठगी का अहसास

क्रिप्टो कैरेंसी में राशि जमा करने के बाद इंवेस्ट के रूप में हर सप्ताह एक निश्चित राशि मिलने की बात कहीं गई थी, लेकिन यह राशि नहीं आई। बार-बार संपर्क करने के बाद भी जब राशि नहीं मिली तो ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद निवेशकों ने पुलिस से शिकायत की। निवेशकों (crypto currency) ने एसपी से इस मामले की सूक्ष्मता से जांच कर निवेशकों की राशि वापस दिलाने की गुहार लगाई।

एसपी प्रशांत ठाकुर ने इस मामले को राजपत्रित अधिकारी से जांच कराने का आश्वासन दिया। एसपी दफ्तर पहुंचने वालों में मनीष कुमार यादव, विनोद साहू, टिकेश्वर साहू, चन्द्रकांत साहू, ईश्वर लाल, कुंदन सिंह, राजेन्द्र राखेचा,आशीष साहू आदि शामिल थे।

यह भी पढ़े: Gold Silver Price Today: सोना-चांदी के भाव में हुई भारी गिरावट, फटाफट यहां चेक करें आज का लेटेस्ट रेट


Cryptocurrency hindi news today live
Cryptocurrency hindi news today
Cryptocurrency hindi news live
cryptocurrency news
crypto news today
today crypto news in hindi
क्रिप्टो करेंसी भारत
न्यू क्रिप्टो करेंसी लॉन्च