
धान से भरी ट्रक पलटी, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान, सड़क में बिखरी बोरियां..(photo-patrika)
CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शनिवार-रविवार की दरयानी रात धान से भरी ट्रक बायपास रोड किनारे पलट गई। इससे धान की बोरियां बायपास रोड में बिखर गई। ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। रोड़ में धान की बोरियां बिखरने से आवाजाही बाधित हो गई। इससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई।
मिली जानकारी के अनुसरा ट्रक क्रमांक-सीजी-04-पीई-4761 धान की बोरियां भरकर राजिम से धमतरी के एक राइस मिल में ले जा रहा था। तभी अर्जुनी क्षेत्र के अंतर्गत बायपास रोड में अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। ट्रक का आधा हिस्सा बायपास की दीवार में टिक गया। इससे करीब 60 से 70 बोरियां सड़क में बिखर गई। यदि ट्रक का आधा हिस्सा बायपास की दीवार में नहीं टिकती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। ओवर ब्रिज में हुए इस हादसे से घंटों यातायात व्यवस्था प्रभावित रही।
Updated on:
09 Jun 2025 12:28 pm
Published on:
09 Jun 2025 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
