
CG Paddy Procurement 2025: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में समर्थन मूल्य में सोसायटियों के माध्यम से खरीदे गए धान को संग्रहण केन्द्रों में रखा गया है। पिछले माह के अंत में आक्सन कराया गया। इसमें से 300 स्टेक से 3.50 लाख क्विंटल धान का उठाव शुरू हो गया है। अब शेष बचे 1900 स्टेक धान की नीलामी 13 मई को होगी।
धमतरी जिले के अंतर्गत 100 सहकारी सोसायटियों के मध्यम से समर्थन मूल्य में खरीदकर धान को भोयना, जंवरगांव, चिटौद और भाटागांव संग्रहण केन्द्रों में रखा गया है। शासन ने इसकी नीलामी करने का निर्णय लिया है। मार्कफेड ने मोटा धान को पुराने बोरे में 1900 रूपए एवं नए बोरे में 1950 तथा पतला धान को पुराने बोरे में 2050 रूपए एवं नए बोरे में 2100 रूपए के दाम पर बेचा है।
धमतरी जिले के संग्रहण केन्द्रों में 300 स्टेक बनाया गया है। यहां 3.50 लाख क्विंटल धान जाम पड़ा है। शासन द्वारा बेचे गए धान का उठाव शुरू हो गया है, लेकिन जिले में अभी भी 2100 स्टेक धान शेष है। जबकि 250 स्टेक में रखे गए धान को बेचा गया है। इस तरह 1900 स्टेक अब शेष रह गया है। जिला विपणन अधिकारी सुनील सिंह राजपूत ने बताया कि संग्रहण केन्द्रों में रखे गए धान को सहमति के आधार पर मिलर्स उसी दाम पर उठा सकते हैं। 13 मई को इसके लिए ओपन ऑक्सन होगा।
Published on:
13 May 2025 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
